समरनीति न्यूज, लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ के गंगानगर स्थित राज्यमंत्री दिनेश खटीक के आवास पहुंचे। वहां उनसे हालचाल लिया। कुछ ही दिन पहले मंत्री का ऑपरेशन हुआ था। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मंत्री के राजेंद्रपुरम स्थित आवास पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।
बेटी ने तिलक लगाकर किया स्वागत
जल शक्ति और बाढ़ नियंत्रण विभाग के राज्य मंत्री दिनेश खटीक इस दिनों स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। कुछ दिन पहले उनका आपरेशन हुआ है। इससे पहले कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने उनके आवास पहुंचकर हालचाल लिया था।
परिवार के सभी सदस्यों से मिले सीएम
इस अवसर पर राज्य मंत्री की बेटी ने सीएम योगी का तिलक लगाकर स्वागत किया। मां सरस्वती की मूर्ति देकर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपई, जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा, राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: चित्रकूट: सीएम योगी ने गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा का किया अनावरण
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन-मेरठ के बागपत में हुआ था जन्म
चित्रकूट: सीएम योगी ने गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा का किया अनावरण
Lucknow: सीएम योगी से मिलीं स्वर्ण पदक विजेता बबीता नागर और पहलवान राजेश भाटी
उठक-बैठक लगाने वाले IAS रिंकू सिंह का 36 घंटे में तबादला, पढ़ें पूरा मामला..
Lucknow: बांदा के पूर्व CMO भ्रष्टाचार में दोषी मिले-बदायूं में हैं तैनात, पढ़ें पूरा मामला