Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में सीएम योगी का सपा पर तगड़ा हमला, बोले-उन्होंने थमाए तमंचे, हमने टैबलेट..

CM Yogi's in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज बांदा के अतर्रा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी अपने संबोधन में विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथ लिया। खासकर सपा उनके निशाने पर रही। मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा ने युवाओं के हाथ में तमंचे थमाए थे और हमने टैबलेट दिए। ताकि प्रदेश का युवा अपना उज्जवल भविष्य बना सकें। इस अवसर पर मंच पर भाजपा प्रत्याशी आरके पटेल के अलावा, मंत्री रामकेश निषाद, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी भी मौजूद रहे।

CMYogi बोले बुंदेलखंड की खास सीट है बांदा

सीएम योगी ने कहा कि बुंदेलखंड की सियासत में बांदा-चित्रकूट संसदीय सीट खास अहमियत रखती है। इस सीट को सभी राजनीतिक दल जीतना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि 2014 से भाजपा ने इस सीट पर जीत दर्ज कराई थी। साथ ही यहां विकास के नए रास्ते खोल दिए हैं। उन्होंने भाजपा सरकार ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे देकर इस पूरे क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।

यूपी में चौथे चरण में 57.42% मतदान, खीरी में सबसे ज्यादा, कानपुर में सबसे कम..

सीएम योगी ने यह भी कहा कि यह चुनाव असल में रामभक्तों और रामद्रोहियों तथा राष्ट्रभक्तों व राष्ट्रद्रोहियों के बीच है। इसलिए देशहित में भाजपा को वोट दें। उन्होंने कहा कि पूरे देश में इस समय मोदी लहर है। यह भी कहा कि देशभर में लोग कह रहे हैं जो ‘राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे।’ उन्होंने कहा कि रामद्रोहियों और पाकिस्तान को मोदी सरकार से दिक्कत हो रही है, लेकिन भाजपा सरकार दोबारा भारी बहुमत से सरकार बनाएगी।

ये भी पढ़ें : “मोदी जीते तो अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे और योगी को निपटाएंगे”-अरविंद केजरीवाल का BJP पर बड़ा हमला