

समरनीति न्यूज, चित्रकूट: चित्रकूट के कर्वी में स्व. रामनाथ दुबे पूर्व सांसद मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट-2025 का आयोजन हुआ। बताते हैं कि इसमें टूर्नामेंट में दतिया, रीवा, सतना, बलिया, वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या, बांदा, झांसी और कर्वी चित्रकूट सहित प्रदेशभर से आईं 70 से भी अधिक टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भैरव प्रसाद मिश्रा (पूर्व सांसद) रहे।
मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी और इनाम राशि देकर सम्मानित किया। विजेता खिलाड़ियों को 11,000 व रनर-अप को 5,100 की नगद धनराशि देकर उत्साह बढ़ाते हुए सम्मानित किया गया। पूरे आयोजन का नेतृत्व राजेश दुबे उर्फ ‘भैया जी’ ने किया।

उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजन किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक आनंद शुक्ला, सीरज ध्वज सिंह आदि मौजूद रहे। उत्कर्ष खरे, विप्रांश यादव, शिखर श्रीवास्तव, प्रखर, अनवर अली, अर्श खान, उज्जवल, अमीर व रवि सोनी ने विशेष सहयोग दिया।
प्रतियोगिता के विजयी खिलाड़ी
अंडर-15 गर्ल्स सिंगल्स:
- विजेता: श्रेया संतोष (बलिया)
- रनर-अप: रिंकी चौहान (वाराणसी)
अंडर-15 गर्ल्स डबल्स:
- विजेता जोड़ी: वसुंधरा (कर्वी) एवं श्रेया संतोष (बलिया)
- रनर-अप: तान्या एवं श्रेया गुप्ता (बांदा)
अंडर-15 बॉयज़ सिंगल्स:
- विजेता: आदित्य प्रताप (प्रयागराज)
- रनर-अप: अंश सोनी (कर्वी, चित्रकूट)
अंडर-15 बॉयज़ डबल्स:
- विजेता जोड़ी: आदित्य प्रताप एवं गंगा (प्रयागराज)
- रनर-अप: पार्थ (झांसी) एवं अंश सोनी (कर्वी)
मेंस सिंगल्स:
- विजेता: अभय प्रताप (बांदा)
- रनर-अप: शिवांश गुर्जर (दतिया)
मेंस डबल्स:
- विजेता जोड़ी: आयुष मिश्रा एवं हिमांशु (अयोध्या)
- रनर-अप: आदित्य एवं आदर्श (प्रयागराज)
40+ वेटरेन कैटेगरी:
- विजेता जोड़ी: अरविंद मोहन एवं अशोक (कर्वी, चित्रकूट)
- रनर-अप: अजीत सिंह एवं मनोज पटेल (बांदा)
ये भी पढ़ें:बांदा स्टेडियम के दो खिलाड़ियों का अंडर-12 क्रिकेट लीग के लिए चयन
बांदा स्टेडियम के दो खिलाड़ियों का अंडर-12 क्रिकेट लीग के लिए चयन
