

समरनीति न्यूज, चित्रकूट: उत्तर प्रदेश में भाजपा पूर्व विधायक पर सोशल मीडिया पर अश्लील, भद्दे और अमर्यादित कमेंट्स का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक को गिरफ्तार भी किया है। यह प्रकरण यूपी के बुंदेलखंड के चित्रकूट जिले का है। मानिकपुर से भाजपा के पूर्व विधायक के खिलाफ सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणियां की गईं। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी महिला के नाम से एकाउंट चलाकर पूर्व विधायक पर अश्लील-अमर्यादित टिप्पणियां कर रहा था।
पुलिस ने प्रवीण मिश्रा नाम के युवक को पकड़ा

जानकारी के अनुसार, भाजपा मंडल महामंत्री बरगढ़ निवासी आकाश द्विवेदी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनका कहना था कि मऊ मानिकपुर के पूर्व विधायक आनंद शुक्ल के खिलाफ मोहिनी शुक्ल नाम की फेसबुक आईडी से अश्लील कमेंट्स किए जा रहे हैं। मामले में पुलिस ने तहरीर मिलते ही जांच शुरू कर दी।
चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक ने कही यह बात..
एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जांच और सर्विलांस के जरिए मनका निवासी प्रवीण मिश्र को गिरफ्तार किया गया। वह पहले भी ऐसे ही एक केस में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि उक्त आरोपी लगातार फेक आईडी बनाकर ऐसे कृत्य करता है। बताते चलें कि टिप्पणियां इतनी अमर्यादित और अश्लील हैं कि उनका जिक्र तक नहीं किया जा सकता।
ये भी पढ़ें: बांदा: ममेरा भाई निकला 17 साल की किशोरी का हत्यारा, घर में अर्द्धनग्न शव मिलने का मामला
BJP: बिहार चुनाव से निकलेगी यूपी की राह, मुख्यमंत्री की पीएम मोदी और शाह-नड्डा से मुलाकात..
यूपी: अभी कुछ दिन बारिश का बना रहेगा मौसम-दिन का पारा और लुढ़केगा
Lucknow: 69000 शिक्षक भर्ती-बसपा सुप्रीमो मायावती के आवास के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
गाजियाबाद: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, अस्पताल सामाजिक जिम्मेदारियों को भी दें प्राथमिकता
बांदा-हमीरपुर: मेमो ट्रेन की चपेट में आए रेलवे गैंगमैन की मौत
