Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में CM योगी की सभास्थल के पास अराजकता, जमकर चले जूता-लात, पुलिस बोली-अभी व्यस्त..

Chaos, shoe-kicking, police bid-still organized near CM Yogi's synagogue in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : बुधवार को शहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस वक्त मौजूद हैं। जीआईसी स्कूल में उनकी सभा थी। सभा स्थल के पास कुछ वाहन चालकों में जमकर जूता लात चले। गाली-गलौज हुई। जान से मारने से लेकर हत्या तक की धमकियां दी गईं।

Chaos, shoe-kicking, police bid-still organized near CM Yogi's synagogue in Banda

मुख्यमंत्री की सभा स्थल के पास घटना

ये सभी कुछ उस जगह पर हो रहा था जहां कुछ दूरी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभा को संबोधित करके वहां से निकले ही थे। लोगों ने बताया कि ये अराजकता करने वाले वाहन चालक थे जो कि स्थानीय भाजपा नेताओं ने काफिले के लिए बुलाए थे और बाद में पेमेंट के लिए आपस में ही उलझ गए। बात मरने-मारने तक पहुंच गई थी। वहीं लोगों ने अनहोनी की आशंका से मद्देनजर कोतवाली पुलिस को सूचना दी।

Chaos, shoe-kicking, police bid-still organized near CM Yogi's synagogue in Banda

जरा पुलिस की भी सुन लीजिए

तो जरा पुलिस की भी सुन लिजिए। कोतवाली प्रभारी जयश्याम शुक्ला को जब इस बारे में बताते हुए कहा गया कि फोर्स भेजकर स्थिति को बिगड़ने से बचाने का प्रयास करें। तो उनका कहना था कि अभी मुख्यमंत्री जी यहीं हैं, इसलिए सारा फोर्स व्यस्त है। फिर भी मामले को दिखवाया जाएगा।

Chaos, shoe-kicking, police bid-still organized near CM Yogi's synagogue in Banda

बहरहाल उनकी बातों से नहीं लगा कि वे मामले को गंभीरता से ले रहे हैं जबकि डीएम कालोनी रोड शहर का सबसे पाश इलाका है। यहां कुछ दिन पहले एक वकील से छिनौती हुई थी। शाम ढलते ही शराबियों का अड्डा बन जाता है। खासकर जीआईसी स्कूल के पास स्थिति गंभीर रहती है।

Chaos, shoe-kicking, police bid-still organized near CM Yogi's synagogue in Banda

कुछ दूरी पर सदर विधायक का आवास है, उसके पास जिलाधिकारी का आवास है। फिर दूसरे अधिकारियों के भी आवास हैं। अब समझा जा सकता है कि पुलिस मुख्यमंत्री के रहते हुए भी कितनी गंभीर है। बताते चलें कि इसी इलाके में हुई वकील से छिनौती की घटना का अबतक खुलासा नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें : Banda Breaking : बांदा शहर के पाश इलाके में अधिवक्ता से नगदी-मोबाइल की छिनौती