
बांदा की शिक्षिका रश्मि अग्रवाल को मिलेगा राज्य अध्यापक पुरस्कार
समरनीति न्यूज, बांदा: बेसिक शिक्षा विभाग ने बांदा जिले से राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए एक शिक्षिका का चयन किया है। बड़ोखरखुर्द ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय जारी में तैनात शिक्षिका रश्मि अग्रवाल को यह पुरस्कार दिया जाएगा। बताते हैं कि 5 सितंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ उन्हें यह सम्मान देंगे।
5 सितंबर को सीएम योगी देंगे सम्मान
उनका कहना है कि शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य, नवाचार आदि के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा। बताया कि उन्होंने राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए फरवरी 2025 में आवेदन किया था। इसके बाद 12 अगस्त को उनका निदेशालय लखनऊ में साक्षात्कार हुआ। वह विज्ञान विषय की शिक्षिका हैं।
ये भी पढ़ें: UPSSSC PET Exam 2025: यूपी में 6 और 7 सितंबर को होगी PET परीक्षा, पढ़ें पूरी खबर..
ये भी पढ़ें: बांदा शहर में शिक्षिका से 20 हजार की टप्पेबाजी, ई-रिक्शा में शातिर महिलाएं..
https://samar...