बांदा में महिला आयोग सदस्या अर्चना पटेल, इन जगहों का किया निरीक्षण..
समरनीति न्यूज, बांदा: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना पटेल आज बांदा पहुंचीं। यहां सर्किट हाउस सभागार में महिला जनसुनवाई की। घरेलू हिंसा, बालश्रम, दहेज उत्पीड़न, बाल विवाह आदि से संबंधित मामलों की सुनवाई की। उनके निस्तारण के निर्देश दिए।
कस्तूरबा विद्यालय में बच्चों से पूछी व्यवस्था
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। बालिकाओं से बातचीत कर उनकी समस्याएं को पूछा। आंगनवाड़ी केंद्र महोखर में पोषण पखवाड़ा सप्ताह के अंतर्गत नवजात शिशुओं और माताओं को गोदभराई एंव अन्नप्राशन कराया। इस अवसर पर जिलाधिकारी जे.रीभा भी मौजूद रहीं।
ये भी पढ़ें: बांदा: प्यार-शादी और तलाक, पूर्व पति के बुलाने पर गई रश्मि की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या..
https://samarneetinews.com/love-marriage-and-divorce-rashmi-went-to-her-ex-husbands-call-died-in-banda/
...









