
ललितपुर: राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने वर्षा प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा
समरनीति न्यूज, ललितपुर: हाल के दिनों में बुंदेलखंड के ललितपुर जिले में रिकार्ड बारिश हुई है। इससे वहां ग्रामीण क्षेत्र का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। बाढ़ की भी आशंका है। इसे देखते हुए जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने आज जिले का दौरा किया। चकौरा-बानपुर संपर्क मार्ग को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा की। गोविंद सागर बांध का स्थलीय निरीक्षण किया। गांव पड़वा पहुंचकर प्रभावित परिवारों के लोगों से मुलाकात की। अधिकारियों को पीड़ित परिजनों को मुआवजा और उनके रहने की व्यवस्था के निर्देश दिए। इस मौके पर सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: बांदा: सदर विधायक ने छात्र-छात्राओं को दिए प्रमाणपत्र
https://samarneetinews.com/banda-sadar-mla-gave...