Wednesday, September 10सही समय पर सच्ची खबर...

चित्रकूट

चित्रकूट में एनकाउंटर, पुलिस और बदमाशों में चलीं गोलियां-दो बदमाश और सिपाही घायल

चित्रकूट में एनकाउंटर, पुलिस और बदमाशों में चलीं गोलियां-दो बदमाश और सिपाही घायल

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, चित्रकूट, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, चित्रकूट: चित्रकूट के मानिकपुर थाना क्षेत्र की काली घाटी जंगल में शनिवार तड़के सुबह पुलिस और पशु तस्कर गिरोह का आमना-सामना हो गया। इसके बाद दोनों ओर से गोलियां चलीं। पुलिस की कार्रवाई में दो बदमाशों को गोलियां लगी हैं। वहीं एक सिपाही को भी गोली लगी है। काली घाटी जंगल में चलीं गोलियां-3 बदमाश एमपी के.. चित्रकूट पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस ने कुल पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से हुंडई कार और दो तमंचे बरामद किए हैं। पांच बदमाशों में 3 मध्य प्रदेश के सतना जिले के रहने वाले हैं। दो यूपी के रहने वाले हैं। दोनों बदमाशों की पहचान जाफर अली निवासी सतना और नूर आलम निवासी कौशांबी के रूप में हुई है। घायल सिपाही का नाम ज्ञानेश मिश्रा है। ये भी पढ़ें: Mahoba: महोबा में स्लीपर बस अनियंत्रित होकर खाई में घुसी, बाल-बाल बचे यात्री ये भी पढ़ें: Luc...
चित्रकूट में हादसा, बांदा के रिटायर्ड IFS अधिकारी और उनकी पत्नी की मौत, बेटा-पौत्र घायल

चित्रकूट में हादसा, बांदा के रिटायर्ड IFS अधिकारी और उनकी पत्नी की मौत, बेटा-पौत्र घायल

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, चित्रकूट, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, चित्रकूट: चित्रकूट में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाइवे पर एक चलती स्कार्पियो के ऊपर भारी-भरकम महुए का पेड़ अचानक गिर पड़ा। इस हादसे में बांदा जा रहे रिटायर आईएफएस अधिकारी और उनकी पत्नी की मौत हो गई। वहीं बेटा और पौत्र तथा ड्राइवर घायल हो गए। झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर चलती स्कार्पियों पर गिरा पेड़ जानकारी के अनुसार, यह हादसा चित्रकूट में कर्वी से सटे कालूपुर पाही के पास हुआ। स्कार्पियों में बांदा में पुलिस लाइन के पीछे झील का पुरवा निवासी रिटायर आईएफएस अधिकारी दुर्गा प्रसाद द्विवेदी (80) उनकी पत्नी मधु द्विवेदी (72) और उनका बेटा अभिनव (43), पौत्र अंश (30) तथा चालक बबलू (40) सवार थे। मानिकपुर स्टेशन से बांदा लौट रहे थे सभी परिजन जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड आईएफएस अधिकारी श्री द्विवेदी अपनी पत्नी के साथ बेटी के पास मुंबई गए थे। वहां बीमारी का इलाज...
बांदा-चित्रकूट: मां-बेटी में कहासुनी, पिता ने डांटा तो एक ने उठाया खौफनाक कदम..

बांदा-चित्रकूट: मां-बेटी में कहासुनी, पिता ने डांटा तो एक ने उठाया खौफनाक कदम..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, चित्रकूट, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: खाना बनाने को लेकर मां ने बेटी को डांट दिया। इसके बाद दोनों में कहासुनी सी होने लगी। तभी आए पिता ने दोनों को डांट दिया। बेटी को इतना बुरा लगा कि उसने जहर खा लिया। फिर गंभीर हालत में बांदा मेडिकल कालेज में उसने दम तोड़ दिया। घटना चित्रकूट के इटखरी गांव से जुड़ी है। डाॅक्टरों ने मेडिकल कालेज किया रेफर जानकारी के अनुसार, चित्रकूट के इटखरी गांव के चैतू वर्मा के परिवार में पत्नी गुड़िया और बेटी 15 वर्षीय आरती थीं। बताते हैं कि बीती शाम दोनों में मां-बेटी में खाना बनाने को लेकर कहासुनी हो गई। शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे पिता ने दोनों को डांट दिया। ये भी पढ़ें: बांदा: बुंदेलखंड किसान यूनियन ने MSP और बुंदेलखंड राज्य की मांग उठाई-प्रदर्शन बताते हैं कि नाराज होकर आरती कमरे के अंदर गई और वहां रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर घरवालों को जानकारी हुई। उसे तत्क...
चित्रकूट: BJP नेताओं और बाबू सिंह कुशवाहा की पार्टी के पूर्व प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा-बेहद गंभीर आरोप

चित्रकूट: BJP नेताओं और बाबू सिंह कुशवाहा की पार्टी के पूर्व प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा-बेहद गंभीर आरोप

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, चित्रकूट, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, चित्रकूट: बेटी से छेड़छाड़ के बाद मां ने सुसाइड कर ली। मामले में पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ महिला को प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है। तीनों आरोपियों में दो बीजेपी नेता और एक पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा की पार्टी प्रत्याशी बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि तीनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल तीनों फरार बताए जा रहे हैं। मानिकपुर थाना क्षेत्र की घटना जानकारी के अनुसार, मानिकपुर में बेटी से छेड़खानी का मुकदमा लिखाने वाली महिला ने बुधवार को फांसी लगा ली। परिजनों ने आशीष कोल, राकेश कोल व शिवपूजन कोल के खिलाफ मुकदमा लिखाया है। शिवपूजन कोल जौनपुर के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की जन अधिकार पार्टी से मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुका है। वहीं आशीष कोल भाजपा अनुसूचित मोर्चा का प्रदेश सचिव और राकेश कोल मानिकपुर भाजपा मंडल अध्यक...
चित्रकूट: सीएम योगी ने गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा का किया अनावरण

चित्रकूट: सीएम योगी ने गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा का किया अनावरण

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, चित्रकूट, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, चित्रकूट: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज धर्मनगरी चित्रकूट पहुंचे। वह राजापुर में गोस्वामी तुलसीदास की 528वीं जयंती पर कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम योगी ने गनिवा कृषि अनुसंधान केंद्र में गोस्वामी तुलसीदास की मूर्ति का अनावरण भी किया। साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित किया। 'चित्रकूट में भगवान राम ने बिताया था ज्यादा समय' उन्होंने कहा कि भगवान रामचंद्र जी ने मां जानकी और लक्ष्मण जी के साथ सबसे ज्यादा समय चित्रकूट में ही व्यतीत किया। कहा कि मेरा सौभाग्य है कि इस कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम में गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा का अवलोकन करने का अवसर मिला है। बोले कि तुलसीदास ने अकबर का दरबारी कवि बनना स्वीकार नहीं किया था। तुलसीदास की हस्तलिखित रामचरितमानस के दर्शन.. उन्होंने अपना पूरा जीवन प्रभु श्रीराम के चरणों में समर्पित किया। सीएम योगी ने गोस्वामी तुलसीदास की ...
चित्रकूट: झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर भीषण हादसा, 5 की मौत-छह लोग घायल

चित्रकूट: झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर भीषण हादसा, 5 की मौत-छह लोग घायल

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, चित्रकूट, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, चित्रकूट: झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर भखरवार मोड़ की बांधी के पास रविवार को भीषण हादसा हो गया। इसमें 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसा उस समय हुआ जब डीसीएम और पिकअप की आमने-सामने तेज रफ्तार में टक्कर हो गई। डीसीएम और पिकअप की आमने-सामने टक्कर से हुआ हादसा जानकारी के अनुसार, चित्रकूट के मऊ थाना क्षेत्र के सखौंहा गांव देवनाथ का कहना है कि उनके चाचा संतराम रैदास (41), गांव के ही बच्चा (45), भइयन (38), रैपुरा थाना क्षेत्र के पहाड़ी के शांतिभान और दूधनाथ, बल्हौरा निवासी रामू साहू, कोनैन अली, हीरो अली और शिवरतन का डेरा के दुर्गा के साथ बल्हौरा से बारात में बैंड बजाने जा रहे थे। ये लोग पिकअप से बांदा जिले के कालिंजर गांव जा रहे थे। झांसी-मिर्जापुर राजमार्ग के रैपुरा के भखरवार मोड़ पर हादसा चित्रकूट में झांस...
यूपी में 18 PCS के तबादले, कई ADM और नगर मजिस्ट्रेट बदले-पढ़ें पूरी लिस्ट.. 

यूपी में 18 PCS के तबादले, कई ADM और नगर मजिस्ट्रेट बदले-पढ़ें पूरी लिस्ट.. 

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, चित्रकूट, बुंदेलखंड, मुरादाबाद, लखनऊ, ललितपुर
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रविवार को 18 पीसीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। इनमें नगर मजिस्ट्रेट से लेकर एडीएम तक शामिल हैं। अपर जिलाधिकारी (नगर) गाजियाबाद गंभीर सिंह को अब आजमगढ़ का एडीएम बना दिया गया है। बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट बने अंबरीश बिंद प्रयागराज नगर निगम में रहे अंबरीश बिंद को बरेली का नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसी तरह लखनऊ में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रहे हनुमान प्रसाद को अपर जिलाधिकारी रामपुर बनाया गया है। यहां पढ़ें पूरी ट्रांसफर लिस्ट..   ये भी पढ़ें: UP: मर्यादा भूला सपा मीडिया सेल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर भद्दी टिप्पणी-FIR दर्ज https://samarneetinews.com/encounter-in-up-looter-of-copper-worth-rs-4-crore-killed/...
चित्रकूट: स्व. रामनाथ दुबे पूर्व सांसद मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 का आयोजन

चित्रकूट: स्व. रामनाथ दुबे पूर्व सांसद मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 का आयोजन

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, चित्रकूट, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, चित्रकूट: चित्रकूट के कर्वी में स्व. रामनाथ दुबे पूर्व सांसद मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट-2025 का आयोजन हुआ। बताते हैं कि इसमें टूर्नामेंट में दतिया, रीवा, सतना, बलिया, वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या, बांदा, झांसी और कर्वी चित्रकूट सहित प्रदेशभर से आईं 70 से भी अधिक टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भैरव प्रसाद मिश्रा (पूर्व सांसद) रहे। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी और इनाम राशि देकर सम्मानित किया। विजेता खिलाड़ियों को 11,000 व रनर-अप को 5,100 की नगद धनराशि देकर उत्साह बढ़ाते हुए सम्मानित किया गया। पूरे आयोजन का नेतृत्व राजेश दुबे उर्फ 'भैया जी' ने किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजन किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक आनंद शुक्ला, सीरज ध्वज सिंह आदि मौजूद रहे। उत्कर्...
अलर्ट: कानपुर-बांदा-झांसी समेत इन 45 जिलों में अगले दो दिन भीषण गर्मी की चेतावनी

अलर्ट: कानपुर-बांदा-झांसी समेत इन 45 जिलों में अगले दो दिन भीषण गर्मी की चेतावनी

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, चित्रकूट, झाँसी, बांदा, बुंदेलखंड, लखनऊ, हमीरपुर
समरनीति न्यूज, लखनऊ: गर्मी ने अप्रैल में मई-जून का एहसास करा दिया। मौसम विभाग ने लोगों को गर्मी से सावधान रहने का अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी कहर ढा रही है। गर्म हवाओं के थपेड़ों और तीखी धूप से जनजीवन अभी से बेहाल होने लगा है। आधे से ज्यादा जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है। मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए प्रदेश के 45 जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि अगले दो दिन प्रदेश में पूर्वी, दक्षिणी और बुंदेलखंड क्षेत्र में हीट वेव जैसे हालात होंगे। इन जिलों में लू चलने की चेतावनी कानपुर नगर, बांदा, महोबा, झांसी, ललितपुर, चित्रकूट, फतेहपुर, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर द...
चित्रकूट: आयुक्त-DIG ने रामघाट पर किया प्रसाद वितरण-तैयारियां भी परखीं

चित्रकूट: आयुक्त-DIG ने रामघाट पर किया प्रसाद वितरण-तैयारियां भी परखीं

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, चित्रकूट, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, चित्रकूट: चित्रकूटधाम मंडल, बांदा के आयुक्त अजीत कुमार और डीआईजी अजय कुमार सिंह आज चित्रकूट में मौजूद रहे। महाकुंभ2025 और मौनी अमावस्या के अवसर पर रामघाट पर उन्होंने प्रसाद वितरण किया। आगामी बसंत पंचमी में श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो। इसके लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। DIG ने सुरक्षा व्यवस्था पर दिए जरूरी निर्देश तैयारियों को लेकर भी अधिकारियों से जानकारी ली। आयुक्त ने कहा कि बसंत पंचमी पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं की जाएं। वहीं डीआईजी श्री सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर डीआईजी अजय कुमार सिंह व चित्रकूट के डीएम और एसपी भी मौजूद रहे। ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं डाॅ. बीके जैन, जिनको पद्मश्री से UP-MP दोनों प्रदेशों में लोग खुश https://samarneetinews.com/know-who-is-doctor-b...