बांदा: नदी में डूबा युवक, गोताखोरों ने डेढ़ घंटे तलाशा और फिर..
समरनीति न्यूज, बांदा: केन नदी में नहाते समय पैर फिसलने से एक युवक डूब गया। दोस्त ने हल्ला मचाकर गांव के लोगों को बुलाया। गोताखोरों ने उसे किसी तरह से बाहर निकाला। तबतक उसकी सांसें थम चुकी थीं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना बांदा के पैलानी थाना क्षेत्र के अलोना गांव से जुड़ी है।
पैलानी के अलोना गांव से जुड़ा मामला
जानकारी के अनुसार, पैलानी थाना क्षेत्र के अलोना गांव निवासी जगरूप कोटार्य (32) अपने दोस्त छोटू के साथ सुबह केन नदी पर नहाने गए थे। बताया जा रहा है कि कि नहाते समय पैर फिसल जाने से वह गहरे गड्ढे में डूब गए। छोटू और
ये भी पढ़ें: चित्रकूट: आयुक्त-DIG ने रामघाट पर किया प्रसाद वितरण-तैयारियां भी परखीं
आसपास के लोगों ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और फिर लगभग डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद जगरूप के शव को बाहर निकाला जा सका। बताते हैं कि मृत...









