
अखिलेश द्विवेदी, सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक बड़ा मामला सामने आया है। रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी को रिश्वत के लिए अपात्र घोषित कर दिया गया। कोर्ट के आदेश पर ग्राम प्रधान, दो सचिवों समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
ग्राम पंचायत गढ़चपा मजरा बहादुरगंज निवासी अमरजीत ने न्यायालय में गुहार लगाई। न्यायालय के आदेश पर निवर्तमान सचिव, वर्तमान सचिव, प्रधान समेत पांच के खिलाफ मुकदमा हुआ है। पीड़ित ने 30 हजार रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर दो सचिव, प्रधान समेत पांच के खिलाफ मुकदमा लिखकर जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: सीतापुर: मासूम को उठा ले गया बंदरों का झुंड, पानी भरे ड्रम में डुबाया-मौत
सीतापुर: मासूम को उठा ले गया बंदरों का झुंड, पानी भरे ड्रम में डुबाया-मौत
सीतापुर में बाघ ने किसान पर हमला कर मार डाला-लोगों में फैली दहशत-वन विभाग टीम..
29 साल की लड़की ने एक झटके में छोड़ी सरकारी बैंक की नौकरी-वीडियो शेयर कर बताई यह वजह..