
समरनीति न्यूज, लखनऊ: सपा सांसद डिंपल यादव देश की राजनीति की बेहद सरल-सौम्य और भारतीय संस्कृति की मर्यादा में रहने वाली महिला के रूप में पहचानी जाती हैं। मगर जिनकी सोच गंदी होती, उन्हें हर पहनावे में गंदगी दिखाई देती है। मौलाना साजिद रशीदी ने बीते दिनों एक टीवी चैनल पर डिवेट में डिंपल यादव पर बयान देकर शायद ऐसी ही गंदी सोच उदाहरण पेश किया है।
लखनऊ में मौलाना साजिद रशीदी पर दर्ज हुआ मुकदमा
सपा सांसद डिंपल यादव पर बेशर्मी भरा बयान देने वाले मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। यह मुकदमा लखनऊ में सपा कार्यकर्ता प्रवेश यादव ने दर्ज कराया है। चौंकाने वाली बात यह है कि मौलाना को अब भी अपने किए पर न तो कोई शर्म है, न ही कोई पछतावा।
बीजेपी महिला सांसदों ने किया मौलाना के खिलाफ प्रदर्शन
बल्कि एक वीडियो में मौलाना कह रहे हैं कि जिस समाज से वह आते हैं, वहां यह शब्द यानी (नंगी या नंगा) बड़ा ही आम बोलचाल का शब्द है। उनका इरादा किसी का अपमान करना नहीं था।
ये भी पढ़ें: डब्लू यादव..बिहार से भागा यूपी के हापुड़ में ढेर-मांझी की पार्टी के नेता की हत्या का था आरोप
उधर, मौलाना के बयान से देश की राजनीति में भूचाल आ गया है। सपा ने इस पूरे मामले पर अजीब सी चुप्पी साधी हुई है, तो एनडीए की महिला सांसद लगातार इस मामले में विरोध-प्रदर्शन करते हुए मौलाना पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रही हैं।
सांसद इकरा हसन बोलीं, ऐसे लोगों पर हो सख्त कार्रवाई
सपा की महिला सांसद इकरा हसन ने खुद मौलाना के बयान को महिला के अपमान करार देते हुए ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। दरअसल, आल इंडिया इमाम
ये भी पढ़ें: मौसम अलर्ट: लखनऊ-बांदा-झांसी-बिजनौर समेत यूपी के 29 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने बीते दिनों में एक मस्जिद में सपा मुखिया अखिलेश यादव की मीटिंग को लेकर यह टिप्पणी की। इस मीटिंग में महिला सांसद इकरा हसन और डिंपल यादव भी शामिल थीं।
मौलाना ने डिंपल यादव के पहनावे पर उठाए थे सवाल
मौलाना साजिद ने एक टीवी डिवेट में बेहद बेशर्मी से कहा कि दो महिलाएं मस्जिद में बैठक में शामिल हुई थीं। मौलाना ने डिंपल यादव का नाम लेते हुए कहा कि उनका पहनावा ठीक नहीं था, वो मोहतरमा नंगी बैठी थीं। मौलाना ने कहा कि उनके सिर पर पल्लू नहीं था। यह भी कहा कि क्या मंदिर में ऐसे ही जाती होंगी। चौंकाने वाली बात यह है कि मौलाना साजिद को अब भी अपने बेहूदे बयान पर कोई अफसोस नहीं है।
ये भी पढ़ें: यूपी में ताबड़तोड़ तबादले, 10 डीएम समेत 23 IAS के ट्रांसफर, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट..
Video_Viral : पुलिस पर भड़का मौलाना…चाकू मारने की धमकी, पहुंचा जेल
यूपी में ताबड़तोड़ तबादले, 10 डीएम समेत 23 IAS के ट्रांसफर, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट..
बरेली में बवाल, मौलाना तौकीर का भड़काऊ बयान…और भीड़ ने की अराजकता, तोड़फोड़
झांसी-मुरादाबाद: दारोगा ने महिला सिपाही से दोस्त के साथ मिलकर किया गैंगरेप-मुकदमा
Kanpur : दरोगा की करतूत, लड़की से बोला- घर आ जाओ-अकेला हूं, खा नहीं जाऊंगा.., चैट वायरल-सस्पेंड
