Tuesday, November 4सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा मेडिकल कालेज में कृषि छात्रों की बर्बरता से पीटाई-4 डाॅक्टर्स समेत 40-50 अज्ञात पर मुकदमा

Case filed against 4 students of Banda Medical College and 50 unidentified

समरनीति न्यूज, बांदा: प्रबंधन की कमजोरी के चलते बांदा का रानी दुर्गावती मेडिकल काॅलेज अपनी गरिमा खो रहा है। कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ मेडिकल काॅलेज इमरजेंसी में हुई बर्बर मारपीट का मामला तूल पकड़ गया है। घटना का वीडियो देखकर हर कोई हैरान हैं, कि क्या एमबीबीएस करने वाले डाॅक्टर इतनी बर्बरता कर सकते हैं। हालांकि, ‘समरनीति न्यूज’ ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता। पुलिस ने इस मामले में चार इंटर्न डाॅक्टरों समेत 40-50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा है। कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह का कहना है कि मामले में दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा लिखा गया है। जांच की जा रही है।

Viral Video में दिखी थी डाॅक्टरों की बर्बरता-बेरहमी से पीटा

जानकारी के अनुसार, संभल जिले के रहने वाले छात्र नितिन कुमार पुत्र शैलेश कुमार का कहना है कि शनिवार को वह अपने साथी छात्रों के साथ कृषि विश्वविद्यालय से बांदा मेडिकल काॅलेज इलाज कराने गए थे। उनका पैर मुड़ जाने के कारण दर्द और भारी सूजन थी। वहां इमर्जेंसी में एमबीबीएस इंटर्न डाॅक्टर अमन यादव ने अभद्रता की और बाहर कर दिया।

एक छात्र का फटा सिर तो जिला अस्पताल ले गई थी पुलिस

छात्रों का कहना है कि डाॅक्टर के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। वह गालियां देने लगा। फिर फोन करके अपने साथियों को बुला लिया। कृषि छात्रों का कहना है कि इसके बाद वहां अनूप, आलोक और आकाश नाम के मेडिकल छात्रों समेत 40 से 50 छात्र आ गए। सभी ने उन्हें बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया।

छात्रों की इमर्जेंसी में बर्बर पिटाई का वीडियो हुआ था वायरल

ज्यादातर नशे की हालत में थे। पीड़ित नितिन ने पुलिस को बताया कि मेडिकल काॅलेज छात्रों ने इतना पीटा कि उनका सिर फट गया और वह बेहोश हो गए। साथियों को भी गंभीर चोटें आईं। सिपाही ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस का कहना है कि आरोपी डाॅक्टर अमन यादव, अनूप कुमार, आकाश और आलोक व 40 -50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। घटना के वायरल वीडियो देखकर लोग आरोपी डाॅक्टरों के व्यवहार की निंदा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: बांदा: रोहिणी को गोली मारने का शक किसी करीबी पर! पुलिस टीमें खुलासे में लगीं 

बांदा: रोहिणी को गोली मारने का शक किसी करीबी पर! पुलिस टीमें खुलासे में लगीं

यूपी में बड़ा हादसा, मां-पिता और दो बेटों समेत 8 लोगों की मौत-बिठूर से लौट रहा था परिवार

यूपी में स्‍कूल बना अखाड़ा: शिक्षिका-रसोइयों में मल्ल युद्ध, बाल खींचकर एक-दूसरे को पटका, Video..

बांदा में छेड़खानी के आरोपी युवक का शव लटकता मिला-छानबीन में जुटी पुलिस

जोर का झटका: बांदा में 14 लाख लेकर फरार हुआ विद्युत कर्मी, बिजली बिल की थी रकम-विभाग में हड़कंप

यूपी में धोखेबाज प्रेमी: प्रेमिका को कमरे पर बुलाकर दोस्त के साथ मिलकर किया गैंगरेप-गिरफ्तार