Friday, October 10सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊ में बसपा की रैली: मायावती का सपा और कांग्रेस पर हमला-भाजपा की तारीफ 

BSP rally: Mayawati attacks SP and Congress-praises BJP

समरनीति न्यूज, लखनऊ: लखनऊ में गुरुवार को कांशीराम स्मारक स्थल पर बसपा की विशाल रैली हुई। लाखों की संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं की भीड़ ने बसपा नेताओं को नए जोश से भर दिया। इस रैली को पार्टी सुप्रीमो मायावती ने संबोधित किया। मायावती ने सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। वहीं सरकार की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया। मायावती ने कहा कि यूपी में कासगंज का नाम मान्यवर कांशीराम नगर के नाम से रखा गया था।

रैली में लाखों की भीड़ को मायावती ने बताया ऐतिहासिक

मगर जैसे ही सपा सरकार सत्ता में आई, नाम बदल दिया गया। इसके बाद मायावती ने कांग्रेस पर इमरजेंसी को लेकर हमला बोला। कहा कि कांग्रेस ने हमेशा काशीराम का अपमान किया है। यह भी कहा कि आज लखनऊ में जुटी हमारे कार्यकर्ताओं की भीड़ ऐतिहासिक है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि यह भीड़ रुपए देकर नहीं बुलाई गई है, बल्कि अपनी मेहनत की कमाई से ये लोग यहां आए हैं।

मायावती ने यूपी सरकार की प्रशंसा कर आभार भी जताया

मायावती ने भाजपा के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। कहा कि हम मौजूदा सरकार के आभारी हैं, क्योंकि यहां आने वाले लोगों से एकत्रित धन को दबाया नहीं गया। वहीं मायावती ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपने अपने सभी रिकार्ड तोड़ डाले हैं। आप लोग लाखों की संख्या में कांशीराम को श्रद्धांजलि देने यहां आए हैं। कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर महारैली में आकाश आनंद भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: बांदा में मंत्री संजय निषाद ने मायावती की तारीफ में पढ़ें कसीदे..बसपा की रैली को बताया रैला 

बांदा में मंत्री संजय निषाद ने मायावती की तारीफ में पढ़ें कसीदे..बसपा की रैली को बताया रैला