Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

हैवानियत: लखनऊ में स्कूल वैन चालक आरिफ ने बच्ची से किया दुष्कर्म-फिर दी धमकी-गिरफ्तार

Brutality: School van driver rapes 4-year-old girl in Lucknow-arrested

समरनीति न्यूज, लखनऊ: राजधानी लखनऊ में एक बेहद हैवानियत भरी घटना सामने आई है। एक स्कूल वैन चालक ने 4 साल की मासूम बच्ची से स्कूल वैन में दुष्कर्म किया। यह स्कूल इंदिरानगर में स्थित है। पुलिस ने वैन चालक और प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा लिखा है। चालक मो. आरिफ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

प्रबंधक के खिलाफ भी मुकदमा

जानकारी के अनुसार, हरदोई के कोतवाली देहात की रहने वाली एक महिला 4 साल की बेटी के साथ इंदिरानगर में रहती हैं। महिला का कहना है कि 14 जुलाई की दोपहर बच्ची घर पहुंची तो वह काफी परेशान हालत में थी। उसके प्राइवेट पार्ट में दर्द हो रहा था। डाॅक्टर को दिखाया तो पता चला कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है।

मामले को दबा रहा था प्रबंधक

इसके बाद पुलिस में रिपोर्ट लिखाई गई। चौंकाने वाली बात यह है कि स्कूल प्रबंधन ने मामले को छिपाने का प्रयास किया। बाद में इंदिरानगर थाने में मुकदमा हुआ। इसके बाद स्कूल प्रबंधन गंभीर हुआ।

पुलिस को स्कूल वैन की तलाश

वैन चालक के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट, दुष्कर्म, पॉक्सो, धमकाने और प्रबंधक संदीप कुमार के खिलाफ भी धमकाने का मुकदमा हुआ है। मामले की विवेचना एसपी गाजीपुर ए.विक्रम सिंह कर रहे हैं। चालक को जेल भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि चालक ने पीड़ित परिवार को बच्ची को गायब करने की धमकी भी दी थी। स्कूल प्रबंधक की भूमिका भी धमकी देने वाली रही।

ये भी पढ़ें: बांदा में CM योगी के आदेश बेअसर-प्राइवेट स्कूल खुला, परीक्षा जारी, प्रबंधक बोले..

UP: एनकाउंटर में ढेर हुआ रेपिस्ट-साइको किलर, बच्ची से दुष्कर्म-हत्या के बाद से था फरार