Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में हादसा, भाई-बहन की मौत से परिवार में कोहराम-बहनोई गंभीर

Tragic accident in Banda, two including student killed, one injured

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में हुए सड़क हादसे में एक ट्रैक्टर नाले में पलट गया। इससे उसपर सवार भाई-बहन की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। घटना बांदा के मटौंध थाना क्षेत्र के गोयरा मुगली गांव से जुड़ी है।जानकारी के अनुसार गोयरा मुगली गांव के हिदायत का बेटा वशीम (30) अपनी बहन नर्गिस (25) तथा बहनोई आजिद को साथ लेकर ट्रैक्टर से खेत गया था।

हादसे में एक व्यक्ति घायल

बताते हैं कि वापस आते समय रास्ते में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गवाइन नाले में पलट गया। वशीम और उनकी बहन नर्गिस की मौके पर ही दबकर मौके हो गई। आजिद गंभीर रूप से

UP : दरोगा ने फांसी लगाकर दी जान, वजह तलाश रही पुलिस

घायल हो गए। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूर्व विधायक दलजीत सिंह और वर्तमान सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने परिवार के लोगों को समझाकर पोस्टमार्टम कराने को तैयार किया। हादसे से परिवार में कोहराम मचा है।

ये भी पढ़ें : दो महीने से जेब में जहर लेकर घूम रहा था रमेश, पत्नी के जाते ही खाया, फिर हुआ यह..