

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में आज तिंदवारी रोड पर मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूपति सिंह, विशिष्ट अतिथि रामबली सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ आरक्षण के जनक राजर्षि छत्रपति साहू जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
इन स्कूलों के छात्र-छात्राएं सम्मानित
कार्यक्रम में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया। रोली-चंदन से टीका कर प्रशस्ति पत्र, शील्ड व स्मृति चिह्न दिए गए। इस अवसर पर सेंट मैरी के छात्र-छात्राओं में अर्णव, समीर, अनुज, सृष्टि, अंजू, श्रेष्ठिका, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की आस्था, शनि पटेल, डीआर पब्लिक स्कूल के ऋषि सिंह को सम्मानित किया गया।
माता-पिता और गुरुजनों को दिया श्रेय
बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद और शिक्षकों को दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन संयोजक रमेश सिंह पटेल शिक्षक ने किया। अध्यक्षता स्वयंबर सिंह ने की। कार्यक्रम का आयोजन कुर्मी-क्षत्रिय उत्थान समिति द्वारा किया गया। पूरा कार्यक्रम बड़े ही उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
ये भी पढ़ें: Banda: बेहद दर्दनाक हादसे, होमगार्ड और दो महिलाओं समेत 4 लोगों की गई जान
ये भी पढ़ें: Banda: राजेश प्रबंधक और अध्यक्ष बने कमलेश प्रसाद
Lucknow: यूपी में पंचायत चुनाव तैयारियां शुरू, नए सिरे से होगा परिसीमन
