

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के गिरवां थाना क्षेत्र में अभी कुछ देर पहले पुलिस ने एनकाउंटर किया है। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने दी है। एसपी ने बताया कि गिरवां थाना क्षेत्र में बदमाश आमिर पुत्र शेरखां निवासी कबौली, (नरैनी) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश आमिर के पैर में गोली लगी है।

उसके पास से तमंचा-कारतूस और बाइक के अलावा लूट की नगदी-जेवर भी मिले हैं। बताते हैं कि बीते दिनों 12 अप्रैल को गिरवां क्षेत्र में सर्राफा को गोली मारकर लूटने के मामले में इसी बदमाश और उसके साथियों की भूमिका थी। पुलिस ने उसे

अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस उसके फरार साथी की तलाश कर रही है। एनकाउंटर गिरवां थाना क्षेत्र में थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने किया है।
संबंधित खबर यहां पढ़ें: Breaking: बांदा में बड़ी वारदात, गोली मारकर बाप-बेटे से लूट, DIG और SP मौके पर..
Lucknow: यूपी में दो डाक्टर्स बर्खास्त, प्राइवेट प्रैक्टिस पर सरकार का बड़ा एक्शन
