
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में आज शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक महिला और उनकी दो बेटियों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। दो की दर्दनाक ढंग से मौत हो गई। वहीं एक का इलाज चल रहा है। सीओ सदर राजवीर सिंह गौर ने बताया कि ट्रक हिरासत में ले लिया गया है। चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
शादी से लौटा था परिवार
जानकारी के अनुसार, तिंदवारी थाना क्षेत्र में बेंदाघाट गांव में तेज रफ्तार ट्रक ने महिला और उसकी दो मासूम बेटियों को रौंद दिया। घटना सुबह साढ़े बजे के आसपास की है।
ये भी पढ़ें: UP: आफत बनकर आई आंधी-बारिश, बिजनौर में सिपाही की मौत-कई जगह जनहानि-जनजीवन अस्त-व्यस्त
बताते हैं कि बेंदाघाट के रहने वाले धनराज वर्मा के छोटे भाई ओमप्रकाश की गुरुवार को शादी थी। बारात बांदा के ही बिसंडा के अमरोहारा गांव गई थी। इस बारात में धनराज और उनकी पत्नी सुनैना (30) अपनी दो बेटियों बाबू (5), गुड़िया (3) को लेकर गई थीं।
घटना से परिवार में कोहराम
आज सुबह ये लोग घर लौटे। कार से उतरकर सड़क पार करने लगीं। तभी फतेहपुर की ओर से आए ट्रक ने टक्कर मारते हुए रौंद दिया। सुनैना और बाबू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गुड़िया गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। उसे जिला अस्पताल से कानपुर रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद भागे ट्रक को जौहरपुर गांव के पास से पकड़ा गया।
ये भी पढ़ें: बांदा में प्रदर्शनी के झूले में करंट उतरा-किशोरी और आपरेटर की तबीयत बिगड़ी
बांदा में प्रदर्शनी के झूले में करंट उतरा-किशोरी और आपरेटर की तबीयत बिगड़ी