Monday, December 15सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking: बांदा में स्कूल बंद, DM ने लगातार बारिश-खराब मौसम के चलते दिए आदेश

school news

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में लगातार बारिश और खराब मौसम के चलते डीएम जे.रीभा के आदेश पर स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। डीएम के आदेश पर बीएसए बीएसए अव्यक्त राम तिवारी ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। सभी स्कूलों को भी इसकी सूचना दे दी गई है। बताते चलें कि मौसम विभाग ने चित्रकूट समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश और तेज हवाओं के चलते मौसम खराब है।

ये भी पढ़ें: बांदा में बस पलटी, महिलाओं-बच्चों समेत 15 यात्री घायल, चालक की लापरवाही.. 

बांदा में बस पलटी, महिलाओं-बच्चों समेत 15 यात्री घायल, चालक की लापरवाही..