Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking: एनकाउंटर में बच्ची से दुष्कर्म करने वाले को लगी पुलिस की गोली, पीड़िता कानपुर रेफर

Encounter in Banda-Girl rapist shot by police-victim referred to Kanpur

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के कालिंजर में एक कामांध पड़ोसी युवक ने 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म कर डाला। घटना शुक्रवार की है। शाम को थाने पर सूचना आई। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने रात में ही मेडिकल कालेज पहुंचकर बच्ची का हालचाल लिया। थाना पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने कुछ ही घंटे बाद देर रात एनकाउंटर में बच्ची से दुष्कर्म का पाप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

देर रात एनकाउंटर में आरोपी गिरफ्तार

Encounter in Banda-Girl rapist shot by police-victim referred to Kanpur
SP पलाश बंसल।

आरोपी के पैर में गोली लगी है। पुलिस अधीक्षक श्री बंसल ने बताया कि शुक्रवार शाम लगभग 5 बजे थाने पर सूचना मिली कि क्षेत्र के एक गांव में पड़ोसी युवक ने बच्ची से दुष्कर्म कर डाला है। बच्ची को मेडिकल कालेज ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी हालत स्थिर बताई गई।

Encounter in Banda-Girl rapist shot by police-victim referred to Kanpur

 

फिर भी बेहतर इलाज के लिए बच्ची को कानपुर रेफर कर दिया है। रात में पुलिस अधीक्षक और एएसपी शिवराज ने मौके पर पहुंचकर बच्ची की सेहत के बारे में डाॅक्टरों से बातचीत की।

Encounter in Banda-Girl rapist shot by police-victim referred to Kanpur

साथ ही पुलिस टीमों को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भी लगाया। पुलिस ने एनकाउंटर में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी बच्ची का पड़ोसी है। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें: फिर विवादों में बांदा ADM राजेश वर्मा, शराब की बोतल उठाए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

ये भी पढ़ें: मौसम अपडेट: यूपी में आज से 2-3 दिन झमाझम बारिश, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

फिर विवादों में बांदा ADM राजेश वर्मा, शराब की बोतल उठाए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल