समरनीति न्यूज, बांदा: एक ओर बांदा में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के नाम पर कार्यक्रमों की सीरीज चलाई जा रही है, वहीं दूसरी ओर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे। अनफिटनेस वाले स्कूली वाहन बच्चों के लिए खतरा साबित हो रहे हैं, जिसकी ओर किसी का ध्यान नहीं है। बांदा के जसपुरा थाना क्षेत्र में सेंट वीएन स्कूल की वैन पलटने से 15 बच्चे घायल हो गए।
सीओ बबेरू ने कही यह बात..
यह हादसा मंगलवार को जसपुरा के सिकहुला गांव के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है इस स्कूल वैन में क्षमता से ज्यादा बच्चे सवार थे। बताते हैं कि हादसे में लगभग एक दर्जन बच्चे घायल हुए हैं। हालांकि, सिर्फ 4-5 बच्चों को ही ज्यादा चोटें आई हैं। बाकी को उनके पैरेंट्स को सौंप दिया गया है। यह बाद अलग है कि किसी बच्चे को
अंदरूनी चोट हो। स्कूल वैन कैसे पलटी और इसमें किसकी गलती थी? इस मामले में पुलिस ने अभी कुछ नहीं बताया है।
क्षेत्र में चालक की लापरवाही की चर्चा
वहीं क्षेत्र में चर्चा है कि स्कूल वैन चालक की लापरवाही और क्षमता से ज्यादा बच्चे सवार होने की वजह से हादसा हुआ है। पुलिस ने अबतक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। बबेरू सीओ सौरभ सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए कहा है कि स्कूल वैन में कुल 15 बच्चे सवार थे।
बड़ी खबर : बांदा में पलटी स्कूल वैन, 8 बच्चे घायल, दो जिला अस्पताल रेफर