समरनीति न्यूज, लखनऊ : बहराइच हिंसा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस की हिंसा के आरोपियों से मुठभेड़ हुई है। 2 आरोपियों का एनकाउंटर हुआ है। दोनों को गोली लगी है। एक आरोपी का नाम सरफराज और दूसरे का तालिब बताया जा रहा है। सरफराज हिंसा का मुख्य आरोपी था। सुत्रों के अनुसार यह मुठभेड़ नानपारा कोतवाली के बायपास पर हुई है। हालांकि, पुलिस ने अभी किसी के मरने की पुष्टि नहीं की है।
मुख्य आरोपी है अब्दुल हमीद और सरफराज
सूत्रों के अनुसार सरफराज की मौत की बात कही जा रही है। पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। सरफराज मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद का बेटा है जो खुद भी मुख्य आरोपी है। राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में पुलिस को इनकी तलाश थी।
एक निजी चैनल से बात करते हुए एडीजी लाॅ एंड आर्डर अमिताभ यश ने कहा कि पांच आरोपियों को एनकाउंटर में पकड़ा गया है। अभी कैज्युलिटी की जानकारी नहीं है।
ये भी पढ़ें : बहराइच में सांप्रदायिक हिंसा में एक की मौत, मुख्य आरोपी सलमान समेत कई अज्ञात पर रिपोर्ट
बहराइच में सांप्रदायिक हिंसा में एक की मौत, मुख्य आरोपी सलमान समेत कई अज्ञात पर रिपोर्ट