Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking : बांदा नवाब टैंक में मिला युवक रवि का शव, छानबीन में जुटी पुलिस

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा नवाब टैंक में डूबकर एक युवक की मौत हो गई। सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह का कहना है कि रविवार देर शाम यह युवक नवाब टैंक में नहा रहा था। एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि एक लड़का नहा रहा था। इसके बाद अचानक गायब है। शक के आधार पर पुलिस शाम को ही नवाब टैंक में गोताखोरों को उतारकर उसकी तलाश कराई थी, लेकिन कुछ पता नहीं चला था।

आज सुबह 9 बजे उतराता मिला शव

आज सुबह 9 बजे करीब नवाबटैंक में एक शव उतराते हुए दिखाई दिया। इसकी सूचना पर शव को बाहर निकाला गया। मृतक की जेब से एक सिम कार्ड मिला। उसपर काल करने पर पता चला कि मृतक सल्लू उर्फ रवि (20) पुत्र चंद्रभान निवासी काशीराम कालोनी है। परिजनों ने आकर मृतक की पहचान भी कर ली है। मामले में कार्रवाई की जा रही है। जांच के बाद ही घटना की सच्चाई सामने आएगी।

ये भी पढ़ें : बांदा : दो बहनों में झगड़ा-एक ने खाया जहर, परिवार में कोहराम..

ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा में एंबुलेंस ने सड़क पार कर रही महिला को रौंदा, मौत