Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी: BJP वरिष्ठ नेता का अश्लील Video Viral, डांसर को गोद में बैठाकर Kiss करते दिखे-सफाई में बोले मैं 70 साल का..

bjp-leader-babban singh obscene-video-goes-viral-with-lady-dancer

समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी के एक भाजपा नेता का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कथित रूप से बीजेपी नेता बब्बन सिंह एक वैवाहिक कार्यक्रम में डांसर को गोद में बैठाकर उससे अश्लीलता करते नजर आ रहे हैं। यह भाजपा नेता हैं बलिया जिले के बब्बन सिंह रघुवंशी। 70 साल के इन भाजपा नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से देखा जा रहा है। हालांकि, ‘समरनीति न्यूज’ ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

बलिया के नेता हैं बब्बन सिंह रघुवंशी

हालांकि, बब्बन सिंह ने पूरे मामले पर सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि वीडियो उनका नहीं है, यह विपक्षियों की साजिश है। कहा कि उनकी उम्र 70 साल है। अबतक ऐसा कभी नहीं हुआ। यह भी कहा वह यूपी के मंत्री दयाशंकर सिंह के रिश्तेदार हैं।

bjp-leader-babban singh obscene-video-goes-viral-with-lady-dancer

उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। कहा कि डांसर खुद उनके पास आई और गोद में बैठ गई। kiss करने की बात पर कहा कि यह वीडियो एडिट किया गया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो लगभग 20 दिन पुराना और बिहार का है।

बोले- गया था मगर वीडियो मेरा नहीं

वहां एक वैवाहिक कार्यक्रम में बब्बन सिंह वहां गए थे। हालांकि, बब्बन सिंह ने कहा है कि वह वैवाहिक कार्यक्रम में गए थे, मगर कहा कि यह वीडियो एडिट करके फैलाया गया है।

 ये भी पढ़ें: सीतापुर कांग्रेस सांसद राकेश राठौर गिरफ्तार, रेप का आरोप-प्रेस कांफ्रेंस से उठा ले गई पुलिस

बताते हैं कि वह लंबे समय से बीजेपी से जुड़े हैं और 1993 में बीजेपी के टिकट पर बांसडीह विधान सभा सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं। कुल मिलाकर इस वीडियो से पूरी पार्टी की छवि को लेकर विपक्ष ऊंगली उठा रहा है।

UP : BJP सांसद उपेंद्र रावत ने लौटाया टिकट, विदेशी महिला संग अश्लील वीडियो को बताया था झूठा