Friday, March 29सही समय पर सच्ची खबर...

बीजेपी की एक और लिस्टः जूता कांड वाले सांसद का टिकट कटा, गोरखपुर से रविकिशन मैदान में..

भोजपुरी अभिनेता रविकिशन।

समरनीति न्यूज, बांदाः पहला चरण पूरा होने के बाद उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। इस सूचटी में लोकसभा चुनावों के लिए सात और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। ये सभी उम्मीदवार यूपी से हैं। इनमें बड़ा नाम भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन का है जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर से चुनावी मैदान में उतरेंगे। वहीं संत कबीर नगर में जूता-कांड को अंजाम देने वाले शरद त्रिपाठी का टिकट काट दिया गया है। उनके स्थान पर प्रवीण निषाद को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

प्रतापगढ़ से संगमलाल गुप्ता, आंबेडकर नगर से मुकुट बिहारी 

शरद त्रिपाठी मौजूदा सांसद हैं और कुछ दिन पहले उन्होंने भरी सभा में विधायक राकेश बघेल पर जूते बरसाकर सनसनी फैला दी थी। उनके टिकट कटने को इसकी सजा के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि उनके पिता भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी को देवरिया से टिकट दिया है।

बीजेपी की सूची।

इसी के साथ प्रतापगढ़ से संगम लाल गुप्ता, जौनपुर से केपी सिंह, आंबेडकर नगर से मुकुट बिहारी और भदोही से रमेश बिंद को टिकट दिया गया है। भाजपा ने पांच सांसदों का टिकट फिर काटा है। उधर, घोसी सीट पर प्रत्याशी की घोषणा अभी बाकी है।

ये भी पढ़ेंः आयोग का डंडाः योगी और मायावती पर बैन, इतने दिन नहीं कर सकेंगे रैली-रोड शो 

ये भी पढ़ेंः पूर्व राज्यपाल का पीएम मोदी पर गंभीर आरोप, कहा-मोदी ने प्लान के साथ पुलवामा हमला कराया