Saturday, April 20सही समय पर सच्ची खबर...

आयोग का डंडाः योगी और मायावती पर बैन, इतने दिन नहीं कर सकेंगे रैली-रोड शो

Election-Commission-bans-on-Yogi-and-Mayawati
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बसपा प्रमुख मायावती।

समरनीति न्यूज, पॅालिटिकल डेस्कः लोकसभा चुनाव में सभी पार्टियां पूरे दम-खम के साथ प्रचार में जुटी हैं। वहीं अपनी विवादित और आचार संहिता के उल्लंघन वाली बयानबाजियों के चलते आयोग ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और बसपा सुप्रीमों पर रैली और रोड-शो करने पर बैन लगा दिया है। यह बैन योगी पर 72 घंटे तक लागू रहेगा और मायावती पर 48 घंटे। ऐसा कदम चुनाव आयोग द्वारा दोनों को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद किया या है।

आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई 

बता दें कि आयोग ने यह एक्शन मामले में सुप्रीमकोर्ट द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान योगी और मायावती द्वारा कथित रूप से विद्वेष फैलाने वाले भाषणों का सोमवार को संज्ञान लेने के बाद उठाया है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग से जानना चाहा है कि आयोग ने इन दोनों के खिलाफ अबतक क्या कार्रवाई की है। आयोग की इस कार्रवाई से राजनीतिक हल्के में जबरदस्त हड़कंप मच गया है। इससे निश्चित माना जा रहा है कि नेता बयानबाजी में थोड़ा ध्यान रखेंगे।

ये भी पढ़ेंः ‘नमो टीवी’ पर चुनाव आयोग को सरकार का जवाब, कहा- न्यूज चैनल नहीं, विज्ञापन प्लेटफॉर्म है