

समरनीति न्यूज, बांदा: बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन की टीम ने अपने संस्थापक एवं बीजेपी नेता प्रवीण सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम के साथ मनाया। हिमांशु सिंह ने बताया कि टीम के सभी साथियों ने आज का दिन जनसेवा दिवस के रूप में मनाया है। टीम ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए संकटमोचन मंदिर के पास गरीबों को मिठाई बांटी।
अस्पताल और वृद्धाश्रम में किया फल वितरण
बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया। वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को भोजन कराया। कार्यालय में हवन भी किया। संस्थापक प्रवीण सिंह के दीर्घायु जीवन और उत्तम स्वास्थ्य की मंगल कामना की। इस मौके पर हिमांशू सिंह (महोखर), संतशरण अवस्थी, शशांक सिंह, कुमार प्रथम, देवर्षि खरे, अतुल साहू, दीपू सिंह समेत बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: बांदा: पटना में PM Modi के रोड शो की तैयारियों में जुटे रहे BJP नेता प्रवीण सिंह
बांदा: पटना में PM Modi के रोड शो की तैयारियों में जुटे रहे BJP नेता प्रवीण सिंह
BJP: बिहार चुनाव से निकलेगी यूपी की राह, मुख्यमंत्री की पीएम मोदी और शाह-नड्डा से मुलाकात..
बांदा: रोहिणी को गोली मारने का शक किसी करीबी पर! पुलिस टीमें खुलासे में लगीं
बांदा में DM से मिले कांग्रेसी, किसानों को मुआवजे की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
बांदा में मंत्री नंदी बोले, बिहार में प्रचंड बहुमत सरकार बनाएगी भाजपा
