समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में भाजपा के जिला पंचायत सदस्य से चौकी इंचार्ज ने जमकर अभद्रता करते हुए गाली-गलौज कर दी। इससे गुस्साए सभी सदस्य अपने जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप से मिलने पहुंचे। साथ ही दोषी चौकी इंचार्ज के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की मांग की। आश्वासन मिला है कि पुलिस अधीक्षक के लौटते ही कार्रवाई कराई जाएगी। जानकारी के अनुसार चंद्रशेखर यादव बिसंडा के वार्ड-27 से जिपं सदस्य हैं।
वार्ड-27 से सदस्य हैं चंद्रशेखर
उनका आरोप है कि 22 जुलाई को चौकी इंचार्ज सिंहपुरमाफी राजेश मिश्रा ने सिपाही के साथ मिलकर उनके साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की। साथ ही धमकी भी दी। इस मामले में आज जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल के साथ सदस्य जिलाधिकारी से मिले। दोषी दरोगा पर कार्रवाई की मांग की।
ये भी पढ़ें : बजट-2024 : क्या हुआ महंगा और क्या सस्ता, आसान तरीके से यहां समझें..
वहां एएएसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा भी मौजूद थे। बताते हैं कि डीएम ने एएसपी से मामले में जांच कराकर तत्काल कार्रवाई को कहा। इस मौके पर जिपं सदस्य जयराम सिंह, हिमांशू सिंह, मयंक द्विवेदी, नीरज प्रजापति, कमलेश साहू, संतराम सिंह समेत सभी सदस्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : पढ़िए ! बजट2024 पर CMYogi, अखिलेश-डिंपल, मायावती और टिकैत ने क्या कहा..