Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Bijnor : छात्रा से छेड़छाड़-मदरसा सील, पीड़िता ने वायरल किया था वीडियो

Bijnor : Student molested, Madrasa sealed, victim made video viral

समरनीति न्यूज, बिजनौर : बिजनौर से बड़ी खबर है। मौलाना द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ मामले में प्रशासन ने मदरसा सील कर दिया है। बिजनौर एसडीएम के नेतृत्व में टीम मदरसा पहुंची। विभिन्न विभाग के अफसरों ने जांच की। बताते हैं कि वहां आलिम कोर्स के प्रपत्र नहीं मिले। इसके बाद मदरसा को सील कर दिया गया है। जांच में पता चला कि आसपास जिलों की लगभग 250 छात्राएं वहां रह रही थीं।

मदरसे में बना छात्रावास भी हुआ सील

ये छात्राएं मदरसे में बने छात्रावास में रहती थीं। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने मदरसे में आलिम कोर्स से संचालित कक्षाओं के साथ ही छात्रावास को भी सील किया है। बताते हैं कि मदरसे में मुजफ्फरनगर की एक छात्रा भी पढ़ रही थी। उसने अपना एक वीडियो प्रसारित किया था।

ये भी पढ़ें : मदरसे में मौलाना ने किशोरी से दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, अब तोड़ेगा जेल की रोटियां..

इसमें छात्रा ने मदरसा संचालक शहनवाज के पुत्र नावेद उर्फ उस्मान पर खुद के साथ छेड़छाड़ करने की बात कही थी। पुलिस ने मामले में तत्काल मुकदमा दर्जकर एक्शन लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। फिर एसडीएम सदर मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम बुरहानुद्दीनपुर में स्थित मदरसा जामियातुल बनात दारूल उलूम पहुंची।

मामले में पुलिस ने लिया तुरंत एक्शन

वहां जांच के बाद मदरसा को सील करने की कार्रवाई की गई। एसपी बिजनौर अभिषेक झा का कहना है कि पीड़िता की डाक्टरी जांच कराई गई है। उसमें दुष्कर्म या मारपीट की पुष्टि नहीं हुई है। कोर्ट में बयान दर्ज कराए जा चुके हैं। बयान में छेड़छाड़ की बात सामने आई है। धमकी देने और बंधक बनाने की धाराएं बढ़ाई गई हैं।

ये भी पढ़ें : Kanpur : दरोगा की करतूत, लड़की से बोला- घर आ जाओ-अकेला हूं, खा नहीं जाऊंगा.., चैट वायरल-सस्पेंड