Wednesday, November 5सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी की बड़ी खबर, ट्रेन की चपेट में आकर 6 श्रद्धालुओं की मौत

big-news-from-up-six-devotees-killed-after-being-hit-by-train-in-mirzapur

समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में बुधवार सुबह दिल दहलाने वाली घटना हुई। चुनार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर लाइन पार करते समय 6 यात्रियों की कालका मेल की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना से रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। शवों की हालत देख सभी के कांप उठे।

गलत दिशा में रेलवे लाइन पार करते समय दुर्घटना

big-news-from-up-six-devotees-killed-after-being-hit-by-train-in-mirzapur

यह दर्दनाक दुर्घटना सुबह लगभग सवा 9 बजे के आसपास की बताई जा रही है। बताते हैं कि यात्री गोमो प्रयागराज एक्सप्रेस से उतरकर रेलवे लाइन को पार करने लगे। तभी प्लेटफॉर्म नंबर-3 से गुजर रही कालका मेल की चपेट में आ गए। सभी की मौके पर दर्दनाक ढंग से मौत हो गई। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई।

ये भी पढ़ें: बिहार में बहार है! अखिलेश और केशव की जुगलबंदी की फोटो आई सामने

ये भी पढ़ें: बांदा मेडिकल कालेज में कृषि छात्रों की बर्बरता से पीटाई-4 डाॅक्टर्स समेत 40-50 अज्ञात पर मुकदमा 

बिहार में बहार है! अखिलेश और केशव की जुगलबंदी की फोटो आई सामने

बांदा मेडिकल कालेज में कृषि छात्रों की बर्बरता से पीटाई-4 डाॅक्टर्स समेत 40-50 अज्ञात पर मुकदमा