Tuesday, April 30सही समय पर सच्ची खबर...

पिता और भाई की मौत से आहत युवा उद्यमी ने फांसी लगाकर दी जान

Big young entrepreneur hanged his life in Kanpur

समरनीति न्यूज, कानपुर : शहर के एक युवा उद्यमी ने आज मंगलवार को फांसी लगाकर जान दे दी। बताते हैं कि युवा उद्यमी छह माह के भीतर अपने पिता और भाई की मौत से काफी तनावग्रस्त थे। इसी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि गोविंदनगर रतनलाल नगर में रहने वाले अनिल शर्मा (34) की दादानगर में होजरी की फैक्ट्री थी। हालांकि, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बीते छह माह में पिता-भाई की हुई थी मौत

उनके परिवार में पत्नी पूर्णिमा (30) और 4 साल की बेटी आर्या के अलावा मां कांति साथ रहती हैं। बताते हैं कि अनिल के छोटे भाई अंकित चार्टड अकाउंटेट थे। उनकी मई में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। बेटे की मौत से अनिल के पिता भी बीमार रहने लगे थे। बाद में उनका भी निधन हो गया। दोनों की मौत से अनिल अवसाद में चले गए। इसी बीच आज तड़के उन्होंने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ये भी पढ़ें : कानपुर में महिला डाक्टर 4 महीने तक बंधक, पुलिस ने पहुंचकर छुड़ाया