Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

सीतापुर में बड़ी घटना, बच्चे को बचाने में 3 लोगों की मौत-पढ़ें पूरी खबर..

Big incident in Sitapur, 3 people died while saving child

अखिलेश द्विवेदी, सीतापुर: सीतापुर जिले में आज रविवार सुबह एक बड़ी घटना हो गई। सेप्टिक टैंक में गिरे बच्चे को बचाने उसमें उतरे तीन लोगों की एक-एक कर डूबने से मौत हो गई। वहीं एक की हालत बिगड़ गई। हालांकि, बच्चे को सुरक्षित बचा लिया गया है। घटना से गांव में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

सकरन क्षेत्र के सुकेठा गांव में घटना

जानकारी के अनुसार, थाना सकरन क्षेत्र के सुकेठा गांव में आज सुबह लगभग 11 बजे यह घटना हुई। वहां रहने वाले अनिल गुप्ता का बेटा विवेक (10) घर के सामने बने टैंक में गिर गया। उसे बचाने के लिए अनिल (40) टैंक में उतर गए।

बच्चे को बचाया गया, अस्पताल में भर्ती

उन्होंने किसी तरह बच्चे को निकालकर टैंक से बाहर कर दिया। मगर खुद डूबने लगे। गांव के ही राजकुमार (45) उन्हें बचाने के प्रयास में टैंक में उतरे। बताते हैं कि वह भी डूबने लगे। इसपर गांव के रंगीलाल रंगीलाल (45) ने बचाने का प्रयास किया।

जहरीली गैस में दम घुटने से हुई मौत

मगर वह भी डूब गए। बाद में दीपू (25) नाम के युवक अन्य ग्रामीणों की मदद से तीनों को बाहर निकाला। हालांकि, बचाने में दीपू की भी हालत बिगड़ गई। बाद में अनिल, राज कुमार, रंगीलाल को स्थानीय स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां डा. सुनील यादव ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें: सीतापुर: पुलिस की पिटाई से दुकानदार की मौत-मुकदमा, अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

सीतापुर: पुलिस की पिटाई से दुकानदार की मौत-मुकदमा, अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

सीएम योगी से मिलीं सपा से निकाली गईं विधायक पूजा पाल

लखनऊ-चित्रकूट: पद्मश्री डॉ. बुधेन्द्र कुमार जैन बने एम्स रायपुर के अध्यक्ष

कानपुर में डबल मर्डर, किन्नर व उसके भाई की हत्या.. छानबीन में जुटी पुलिस 

यूपी पुलिस में दरोगाओं की भर्ती निकली- 11 सितंबर तक आवेदन तिथि

सीतापुर: मिश्रिख उपचुनाव जीती भाजपा, महमूदाबाद में निर्दलीय आगे