समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक बड़ी वारदात सामने आई है। बीजेपी नेता ने अपनी पत्नी और तीन मासूम बच्चों को गोली मार दी। तीनों बच्चों की मौत हो गई। वहीं पत्नी जिंदगी और मौत के जूझ रही है। बताते हैं कि हत्याभियुक्त ने खुद ही पुलिस को फोन करके घटना की जानकारी दी।
वारदात से इलाके में फैली सनसनी
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायल महिला का इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार, सहारनपुर जिले के गंगोह के सांगाठेड़ा गांव में शनिवार को भाजपा नेता योगेश रोहिला ने अपनी पत्नी और तीन मासूम बच्चों को गोली मार दी। इस भयावह वारदात से पूरा इलाका
ये भी पढ़ें: ‘पद के बदले पैसा’ BJP जिलाध्यक्ष ने पूर्व मंत्री साध्वी समेत कई नेताओं को लपेटा-गंभीर आरोप
हिल गया। गोली लगने से योगेश की पत्नी में पत्नी नेहा (32), बेटे शिवांश (4) और देवांश (7) और बेटी श्रद्धा (8) गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया।
पत्नी की शक की बात आई सामने
वहां तीनों की मौत हो गई। पत्नी जिंदगी और मौत से जूझ रही है। बताते हैं कि गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। योगेश के चाचा ने दरवाजा खटखटाया।
खुद पुलिस को फोन कर बताया..
उसने खुद दरवाजा खोला और फिर पुलिस को फोन करते हुए कहा कि पत्नी और बच्चों को मार दिया है। इसके बाद वहीं खड़ा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में हत्याभियुक्त का अपनी पत्नी पर शक होने की बात सामने आ रही है। उसे अपनी पत्नी के अवैध संबंध होने का शक था।
झांसी: पूर्व मंत्री की बहू का शव मिला, पति और प्रेमी के साथ हुई शराब पार्टी और फिर..