
समरनीति न्यूज, लखनऊ : हाथरस में सत्संग में भगदड़ मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने आयोजन समिति से जुड़े 6 सेवादारों को गिरफ्तार कर लिया है। फरार मुख्य आयोजक/मुख्य सेवादार पर 1 लाख ईनाम घोषित किया है। गिरफ्तार लोगों में उपेंद्र, मंजू यादव, मुकेश आदि शामिल हैं।
जरूरत पड़ी तो बाबा से भी होगी पूछताछ
अलीगढ़ के आईजी शलभ माथुर का कहना है कि जोन स्तर पर सभी जिलों में एसओजी की टीमों को आरोपियों को चिह्निकरण तथा गिरफ्तारी को लगाया है। मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जरूरत पड़ी तो
हाथरस पहुंचे CM Yogi बोले- यह हादसा या साजिश, जांच करेगी कमेटी
बाबा से भी पूछताछ की जाएगी। आईजी का कहना है कि मृतकों की संख्या 121 है। सभी शवों की पहचान की जा चुकी है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। आईजी शलभ माथुर का कहना है कि बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा-105, 110, 126(2), 223 और 238 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपी मधुकर पर 1 लाख का ईनाम घोषित हुआ है।
ये भी पढ़ें : छात्रा पर तेजाब : पैर पर पड़ी पुलिस की गोली और दरिंदा गिरफ्तार, लखनऊ एसिड अटैक..
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद में भीषण हादसा, 3 बेटों और पिता समेत 5 की हादसे में मौत, हज करके..