Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

झांसी में कानपुर हाइवे पर हादसा, कारोबारी पति-पत्नी की मौत

Tragic accident in Jhansi, businessman husband-wife died
दंपति की फाइल फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊ : झांसी-कानपुर हाइवे पर अशोक सनफ्रान सिटी के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। कार सवार कारोबारी दंपती की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। कई बार पलटी कार से निकलकर पति ओवर ब्रिज से करीब 15 फुट नीचे जा गिरा। वहीं पत्नी भी कार से बाहर सड़क पर गिरी और मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

डिवाइडर से कार टकराने के बाद दूर गिरे पति-पत्नी

उधर, परिवार में कोहराम मच गया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली के बड़ागांव गेट बाहर द्वारिकापुरी कॉलोनी में रहने वाले गोविंद तिवारी (43) तिवारी रोड लाइंस नाम से ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं।

Tragic accident in Jhansi, businessman husband-wife died

शुक्रवार रात वह अपनी पत्नी अवंतिका (39) के साथ कार से बाहर गए थे। वहां से करीब 11 बजे दोनों वापस लौट रहे थे। झांसी-कानपुर हाइवे पर अशोक सनफ्रान सिटी के पास तेज रफ्तार में उनकी कार अनियंत्रित हो गई। इसके बाद डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में कार 3-4 बार पलटा खाई। बताते हैं कि कार के एयर बैग भी पूरी तरह से नहीं खुले।

Tragic accident in Jhansi, businessman husband-wife died

कारोबारी की पत्नी कार से नीचे सड़क पर गिरी और उनकी मौत हो गई। वहीं पति कार से निकलकर ओवरब्रिज से नीचे नहर में जा गिरे। उन्होंने भी दम तोड़ दिया। सूचना पर सीपरी बाजार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया। दंपति के 1 पुत्र एवं 1 पुत्री है। दोनों पढ़ाई करते हैं। मां-पिता की मौत की खबर से सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें : हमीरपुर : दुष्कर्म आरोपी बीजेपी नेता गिरफ्तार, गाल और दूसरे हिस्सों में काटकर की थी दरिंदगी

ये भी पढ़ें : संघ पर अखिलेश यादव का तंज, कमजोर BJP को संभालने निकले RSS को PDA देगा करारा जवाब