समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के दो होनहार बेटों ने पूरे प्रदेश में सफलता हासिल कर नाम रोशन किया है। विद्यार्थी विज्ञान मंथन की परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है। इस परीक्षा में बांदा के कक्षा-7 के दो छात्रों ने सफलता के झंडे गाढ़े हैं। प्रदेशभर में अपने परिवार, विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है। ये दोनों छात्र अटल आवासीय विद्यालय, अछरौड़ (बांदा) में कक्षा-7 में पढ़ने वाले आयुष कुमार पुत्र श्री रमाशंकर व पंकज कुमार पुत्र हीरालाल हैं।
अब राष्ट्रीय स्तर की होगी परीक्षा
यह परीक्षा राष्ट्रीय अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद व राष्ट्रीय संग्रहालय परिसर के संयुक्त तत्वाधान में अक्टूबर व नवंबर माह में हुई थी। विद्यार्थी विज्ञान मंथन की इस परीक्षा में प्रदेश के सभी प्रतिष्ठित विद्यालयों व 18 आवासीय विद्यालयों के
ये भी पढ़ें : बांदा : CBSE 10वीं में होनहार अलंकृत ने किया नाम रोशन
छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। इसमें बांदा के इन दोनों होनहार बेटों ने बाजी मार ली है। इसके साथ ही दोनों छात्र राष्ट्रीय स्तर की विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा में भाग लेने के लिए चयनित हो गए हैं। छात्रों का मार्ग दर्शन स्कूल के जागरूक, अनुभवी शिक्षक परशुराम पटेल ने किया, जो गणित विषय के शिक्षक हैं।
एक से बढ़कर एक…बांदा में परिषदीय विद्यालयों के होनहारों ने दिखाया हुनर, खूब बजी तालियां