Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Banda: नवागत DM जे. रीभा ने चार्ज संभाला, ये बताईं प्राथमिकताएं..

Banda's new District Magistrate J. Reebha took charge

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा की नवागत जिलाधिकारी जे. रीभा ने आज शनिवार को कार्यभार संभाल लिया। यहां उन्होंने कोषागार कार्यालय पहुंचकर चार्ज लिया। इस अवसर पर नवागत जिलाधिकारी श्रीमति जीभा ने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाले महत्वपूर्ण कार्यों और योजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा कराया जाएगा।

जिलाधिकारी ने बताईं ये प्राथमिकताएं

जन शिकायतों का समयबद्धता एवं गुणवत्तापूर्वक निस्तार कराना प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि शासन की योजनाओं का पूरा लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। बताते चलें कि अबतक आईएएस श्रीमती रीभा शासन में निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण पद पर कार्यरत रही हैं। आज जिले के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

ये भी पढ़ें: यूपी में 31 IAS के तबादले, लखनऊ-कानपुर-बिजनौर समेत 14 जिलों में नए DM, पढ़े पूरी लिस्ट..

ये भी पढ़ें: बांदा डीएम नगेंद्र प्रताप का तबादला, IAS जे. रीभा बनीं नई जिलाधिकारी