

समरनीति न्यूज, बांदा: ICSI CS Result 2025: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान ने जून परीक्षा के लिए सीएस (Company Secretary) प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में बुंदेलखंड की बेटी शालिनी द्विवेदी ने भी नाम रोशन किया है।
कालूकुआं ब्रह्मनगर की हैं शालिनी
शहर के कालूकुआं के ब्रह्मनगर के रहने वाले संतोष द्विवेदी की बेटी शालिनी द्विवेदी ने CS परीक्षा पास कर नाम रोशन किया है। खास बात यह है कि शालिनी ने बिना किसी कोचिंग अपनी मेहनत के दम पर फर्स्ट अटेम्प्ट में यह सफलता हांसिल की है।
बेटी की सफलता से परिवार में खुशी

बेटी की इस सफलता से परिवार में खुशियां छाई हैं। वहीं लोग बधाई दे रहे हैं। शालिनी के पिता संतोष कुमार द्विवेदी भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं। मां श्रीमति बृजलता गृहिणी हैं। भाई शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत हैं।
2020 से इस क्षेत्र में लगातार एक्टिव
सेंट मैरीज स्कूल से स्कूलिंग के बाद उन्होंने बीकॉम की पढ़ाई राजीव गांधी कॉलेज से की। फिर एलएलबी एकलव्य विधि महाविद्यालय से की। बताते हैं कि वर्ष 2020 से ही कंपनी रजिस्ट्रेशन, जीएसटी, आईटीआर (GST, ITR) और अन्य कॉर्पोरेट सेवाओं में सक्रिय हैं।
ये भी पढ़ें: UPSC 2024 Result: बांदा की बेटी सांभवी बनीं IAS, परिवार में खुशियां छाईं
UPSC 2024 Result: बांदा की बेटी सांभवी बनीं IAS, परिवार में खुशियां छाईं
बांदा की बेटी शक्ति त्रिपाठी का PCS में चयन, जिले का नाम रोशन किया
बांदा की बेटी चारू बनीं डिप्टी एसपी, प्रदेशभर में किया जिले का नाम रोशन
UPPSC 2022 : बांदा की होनहार बेटी आकांक्षा चयन के बाद घर लौंटी, दिया यह संदेश..
