Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा स्टेडियम के ट्रेनीज खिलाड़ी द्विज राज का लखनऊ स्पोर्ट्स कालेज में चयन

Banda's cricket player selected in Lucknow Sports College

समरनीति न्यूज, बांदा: सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स स्टेडियम (बांदा) के प्रशिक्षु क्रिकेट खिलाड़ी द्विज राज सिंह का लखनऊ स्पोर्ट्स कालेज में चयन हो गया है। उनके पिता विजयकरण सिंह प्राइवेट स्कूल में क्लर्क हैं। जमालपुर गांव के रहने वाले विजयकरण बेटे की इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं।

क्रिकेट कोच शिव प्रताप सिंह से प्रशिक्षण ले रहे थे द्विज राज

खास बात यह है कि होनहार खिलाड़ी बीते करीब डेढ़ साल से स्टेडियम के क्रिकेट कोच शिवप्रताप सिंह से क्रिकेट का प्रशिक्षण ले रहे थे। बताते हैं कि बांदा से क्रिकेट में स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के लिए चयनित होने वाले खिलाड़ियों में द्विज राज छठवें खिलाड़ी हैं। उनका इस उपलब्धि पर स्पोर्ट स्टेडियम में सम्मान किया गया।

ये भी पढ़ें: बांदा स्टेडियम के दो खिलाड़ियों का अंडर-12 क्रिकेट लीग के लिए चयन

डिस्ट्रिक्ट जज श्री छोटे लाल यादव, डिस्ट्रिक्ट जज जूडिशियल रेलवे दिव्यकांत सिंह राठौर, डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्री वासिफ जमा खां, धनंजय करवरिया, तारिक खान, महेंद्र कछवाह, मनोज मिश्रा, उप क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती कल्पना कमल समेत अन्य ट्रेनीज खिलाड़ी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: बांदा SP पलाश बंसल की नई पहल, CO पीयूष पांडे संभालेंगे अतर्रा थाने की बागडोर 

बांदा स्टेडियम के दो खिलाड़ियों का अंडर-12 क्रिकेट लीग के लिए चयन

बांदा स्टेडियम: जिलास्तर की टीम में जगह बनाने के लिए खिलाड़ी दे सकते हैं 22 को ट्रायल्स

Banda: जन्माष्टमी पर पुलिस लाइन में कार्यक्रमों की रही धूम 

बांदा: बुंदेलखंड किसान यूनियन ने MSP और बुंदेलखंड राज्य की मांग उठाई-प्रदर्शन

अयोध्या पहुंचे भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली-पत्नी के साथ किए रामलला के दर्शन