समरनीति न्यूज, बांदाः पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा द्वारा इंस्पेक्टर बलजीत सिंह को शहर कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। अबतक वह तिंदवारी थाने की कमान संभाल रहे थे। वहीं इंस्पेक्टर नीरज सिंह को तिंदवारी कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। बताते चलें कि लगभग तीन दिन पहले 8 जुलाई को पशु तस्करी में अवैध वसूली के आरोप में लाइन हाजिर हुए इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा के हटने के बाद से कोतवाली प्रभारी की कुर्सी खाली चल रही थी।
व्यापारियों के साथ मीटिंग की
उधर, चार्ज ग्रहण करते ही कोतवाली प्रभारी बलजीत सिंह ने शहर के व्यापारियों के साथ बैठक की और उनकी समस्याएं जानी। व्यापारियों से औपचारिक मुलाकात के बाद नए कोतवाली प्रभारी ने उनको सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया। साथ ही कहा कि पुलिस अपराधियों पर लगाम कसने की दिशा में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ेगी। इस मौके पर व्यापारी नेता अमित सेठ भोलू आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ेंः बांदा डीआईजी का तगड़ा एक्शनः अवैध वसूली में नपे शहर कोतवाल अखिलेश मिश्रा, चौकी इंचार्ज भानु प्रताप-दरोगा मयंक भी