मनोज सिंह शुमाली, बांदा: केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी से बांदा विधायक प्रकाश द्विवेदी ने दिल्ली में मुलाकात की। मुलाकात में विधायक श्री द्विवेदी ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह कर एमपी से सतना-कालिंजर-नरैनी और ललौली सै चौडगरा तक फोरलेन हाइवे का प्रस्ताव रखा। बांदा विधायक का कहना है कि इस पर गंभीरता से विचार हुआ है।
यह फोरलेन बना तो क्षेत्रीय लोगों के लिए होगा वरदान
दरअसल, सतना से बांदा होते हुए चौडगरा तक यह फोरलेन मार्ग बनता है तो यह वास्तव में क्षेत्र के लाखों लोगों के लिए वरदान साबित होगा। इससे एमपी और यूपी की कनेक्टिविटी कही बेहतर हो जाएगी। बांदा से कानपुर का मार्ग भी बेहद आसान हो जाएगा।
कानपुर के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त है यह मार्ग
खास बात यह है कि बांदा से कानपुर जाने के लिए सबसे उपयुक्त यही मार्ग है, जो दुर्भाग्यवश इस समय पूरी तरह बदहाल है। बांदा से चिल्ला होते हुए फतेहपुर के ललौली से गुजरने वाला यह मार्ग इस समय बेहद जर्जर है। लोग इस मार्ग से जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाते।
कानपुर पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देते हैं मरीज
सबसे ज्यादा दिक्कत इस मार्ग से गुजरने वाले एंबुलेंस सवार मरीजों को होती है। अक्सर कानपुर रेफर मरीज वहां पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ जाते हैं। ऐसे में बांदा विधायक का यह प्रस्ताव सराहनीय पहल है।
ये भी पढ़ें: Banda: ADG ने बांदा SP के साथ की SPEL की समीक्षा-छात्राओं के अनुभव भी जाने
Banda: ADG ने बांदा SP के साथ की SPEL की समीक्षा-छात्राओं के अनुभव भी जाने