

समरनीति न्यूज, बांदा: घर से बर्थ-डे पार्टी में जाने की बात कहकर निकला युवक वापस नहीं लौटा। सुबह उसका शव केन नदी पुल के पास रेलवे ट्रैक किनारे पड़ा मिला। मृतक क्योटरा मुक्तिधाम का रहने वाला था। परिवार के लोगों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
शहर के क्योटरा से जुड़ा मामला
जानकारी के अनुसार, आज सुबह क्योटरा मुक्तिधाम के रहने वाले रामकृपाल के बेटे इच्छा राम (30) का शव केन नदी के पास रेलवे पटरी के किनारे पड़ा मिला। वह कचेहरी गेट पर फोटो कापी की दुकान चलाते थे। परिजनों का कहना है कि सोमवार शाम करीब 5 बजे अपनी मां राजादेवी से तिंदवारा में एक बर्थ-डे पार्टी में जाने की बात कहकर निकले थे।
रात 10 बजे हुई पत्नी से बात
फिर फोन पर रात लगभग 10 बजे उनकी बात हुई। उन्होंने पत्नी से कहा कि खाना बनाकर रखना, वह घर लौट रहे हैं। फिर काफी देर तक जब घर नहीं पहुंचे तो पत्नी ने फोन मिलाया। मगर फोन स्विच आॅफ
जाने लगा। रातभर परिवार के लोगों ने तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। सुबह उसका उनका शव रेलवे ट्रेक किनारे पड़ा होने की जानकारी मिली। मृतक के बडे़ भाई गोलू का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी, लेकिन शव की हालत देखकर लग रहा है कि उनके साथ मारपीट हुई है। कहा कि पीठ पर
भाई ने जताई हत्या की आशंका
चोट के निशान हैं। एक हाथ और पैर भी टूटे हुए हैं। भाई का कहना है कि उन लोगों को आशंका है कि हत्या के बाद शव को वहां डाल दिया गया है। हालांकि, परिजनों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है। उधर, कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि मृतक की ट्रेन से उतरते समय गिरकर मौत हो गई है। कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
