Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा दीक्षांत समारोह में आएंगी राज्यपाल आनंदीबेन, सचिव पहुंचे

Banda will come Governor Anandiben Patel arrives Secretary

समरनीति न्यूज, बांदाः स्थानीय कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पंचम दीक्षांत समारोह में 3 अक्टूबर को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बांदा आएंगी। इस बात की जानकारी कुलपति यूएस गौतम की ओर से दी गई। साथ ही तैयारियों का जायजा भी लिया गया। बताया जाता है कि विश्वविद्यालय में संचालित दो पाठ्यक्रमों कृषि एवं उद्यान विषयों के छात्रों को उपाधियां और मेडल राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा दिए जाएंगे। बताया जाता है कि इस वर्ष कृषि संकाय के 55 छात्रों व उद्यान संकाय के 48 छात्रों को उपाधियां दी जाएंगी।

सचिव ने पहुंचकर किया निरीक्षण

उधर, शुक्रवार को ही कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के विशेष सचिव मासूम अली सरवर ने विश्वविद्यालय का भ्रमण किया। इस दौरान उनके साथ विश्वविद्यालय के कुलपति डा यूएस गौतम भी मौजूद रहे। विशेष सचिव यहां विश्वविद्यालय में तैयारियों को देखने आए थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड परिक्षेत्र के लिए बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यलय आने वाले दिनों में वरदान साबित होगा। यह क्षेत्रीय किसानों के लिए सराहनीय काम कर रहा है। कृषि तकनीकी प्रसार में कृषि विश्वविद्यालय का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इस मौके पर कुलपति के अलावा विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी बीके गुप्ता व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

ये भी पढ़ेंः कानपुर में राज्यपाल आनंदीबेन ने किया थाने का निरीक्षण, कहा- अनुशासन बेहद जरूरी