

समरनीति न्यूज, बांदा : शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस को बांदा में कालूकुआं क्षेत्र में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परमेश्वर दास महाराज (कुरसेजा धाम) ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
अतिथियों ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
मंचासीन राम सुहावन दास महाराज, अंकुर दास छोटे महारज कुरसेजा धाम, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ संचालक सुरेंद्र पाठक आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद कानपुर प्रांत के प्रांत उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडे ने सभी को संबोधित भी किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदुओं को पुन: जागृत होना होगा।
ये भी पढ़ें : बांदा वन विभाग की चालबाजी, कागजों में दौड़ता-मगर हकीकत में दम तोड़ता वृक्षारोपण अभियान
हिंदुओं की एकता ही देश को मजबूत बनाएगी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक के जिला प्रचारक अनुराग, जिला कार्यवाहक श्याम सुंदर, पूर्व प्रांत सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल प्रभाकर सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री दीपू दीक्षित ने किया। जिलाध्यक्ष चन्द्रमोहन बेदी ने सभी आगंतुको का आभार व्यक्ति किया।
ये भी पढ़ें : शर्मनाक : BHU छात्रा से गैंगरेप के दो आरोपी जेल से बाहर आए, हाई कोर्ट ने दी जमानत, छात्रों का प्रदर्शन
