Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : बाइकों की तेज टक्कर में दो युवकों की मौत-युवती समेत दो घायल

accident news
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में दीवाली के दिन हुए भीषण हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। युवती समेत दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तिंदवारी थाना क्षेत्र में मूंगुस गांव के पास हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एक युवक शहर के मर्दननाका का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि युवक ने 1 सप्ताह पहले ही नई बाइक खरीदी थी।

एक मर्दननाका, दूसरा ललौली का..

जानकारी के अनुसार मूंगुस गांव के पास तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। एक बाइक चला रहे सलमान (25) पुत्र इब्राहिम निवासी मर्दननाका (बांदा) की मौत हो गई। वहीं तिंदवारी के जमुआ गांव के शहीद की पत्नी तरन्नुम गंभीर रूप से घायल हो गईं। उधर, दूसरी बाइक चला रहे फतेहपुर के ललौली के

बांदा कृषि विश्वविद्यालय में राज्यपाल आनंदी बेन, दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को पदक..

सिधांव गांव के आशुतोष दुबे (26) पुत्र शिव प्रसाद की भी मौत हो गई। वहीं उनके साथ सवार स्वतंत्र सिंह निवासी कुर्रा कनक (ललौली) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल स्वतंत्र और महिला तरन्नुम को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह राजावत का कहना है कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें : महोबा : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मां-बेटे की दर्दनाक मौत, बचाने में बेटी भी झुलसी