समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में शुक्रवार का दिन हादसों वाला रहा। सुबह दो भाई-बहनों की बारिश में घर ढहने से मौत की खबर आई। वहीं दोपहर को बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो भाइयों की मौत की खबर ने सभी को दुखी कर दिया।
तिंदवारी के परसौड़ा की घटना
जानकारी के अनुसार, तिंदवारी थाना क्षेत्र के परसौड़ा गांव स्थित उसरा नाला से पपरेदा, मिरगाहनी, बछेउरा, आदि गांवों का पानी निकला है। बीते दो दिन से लगातार बारिश नाला उफनाया हुआ है। इसका पानी पास में बने गड्ढे में भरा था। बताते हैं कि शुक्रवार सुबह परसौड़ा के पप्पू वर्मा के बेटे किशन (12) और उसका छोटा भाई लवकुश (10) के साथ नाला देखने गए थे।
हादसे से परिवार में कोहराम
तभी वहां पैर फिसलने से लवकुश गड्ढे में डूब गया। बड़ा भाई बचाने के चक्कर में डूब गया। दोनों की मौत हो गई। गोताखोर-एनडीआरएफ की टीम ने काफी प्रयास के बाद शवों को बाहर निकाला। बताते हैं कि परिवार में चार भाई और बहनें थीं। अब दो भाइयों की जान चली जाने से मां शांती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: बांदा में बारिश से मकान ढहने से भाई-बहन की मौत, परिवार के 7 लोग घायल
बड़ी खबर: बांदा में बारिश से मकान ढहने से भाई-बहन की मौत, परिवार के 7 लोग घायल
UP: फांसी पर लटकता मिला अर्चना का शव-दहेज हत्या का आरोप, पुलिस ने कही यह बात..
बांदा में दर्दनाक हादसा, छोटी बाजार के उज्जल की मौत, दोस्त कानपुर रेफर
सनसनीखेज: बांदा में नशे में सांप को जिंदा चबाकर खा गया युवक-अब अस्पताल में..
Lucknow: मां ने प्रेमी के साथ मिलकर 6 साल की बेटी की कर दी हत्या-रची पति को फंसाने की साजिश
Banda: भाई ने छीन लिया मोबाइल तो बहन ने उठाया यह खौफनाक कदम…कोहराम