Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

Banda Triple Murder : चिढ़न-कुढ़न और झूठन, ये 3 वजह बनीं ट्रिपल मर्डर का कारण

Banda Triple Murder : Irritation and Scarring are these 3 reasons became reason for triple murder

समरनीति न्यूज, बांदा : दो परिवारों में आपसी चिढ़न-कुढ़न और झूठन, ये 3 वजह एक बड़े तिहरे हत्याकांड का कारण बन गईं। इस हत्याकांड में एक परिवार के सिपाही बेटे, बीएड कर रही जवान 22 साल की बहन और उनकी मां की जान चली गई। फौरीतौर पर भले ही हत्या की वजह घर के सामने बचे खाने की झूठन डालना माना जा रहा हो। लेकिन इसके पीछे दो रिश्तेदारों के परिवारों के बीच लंबे समय से चिढ़न और कुढ़न भी वजह रही।

दोनों परिवारों में आपसी विवाद था आम बात

दरअसल, दोनों परिवारों में एक अभिजीत का परिवार तेजी से आगे बढ़ रहा था। परिवार के दो बेटे पुलिस की सरकारी नौकरी में थे। वहीं दूसरा परिवार आर्थिक रूप से इतना समर्थ नहीं है। इसके अलावा पारिवारिक खींचतान भी एक वजह थी।

दिन में भी हुआ था दोनों पक्षों के बीच विवाद

सबसे चौंकाने वाली बात इस हत्याकांड में जो खुलकर सामने आई है, वह ये है कि शुक्रवार को दोनों परिवारों के बीच आपसी विवाद हुआ और पुलिस भी मौके पर पहुंची।

Banda Triple Murder : Irritation and Scarring are these 3 reasons became reason for triple murder

इसके बावजूद हत्याकांड को रोका नहीं जा सका। दरअसल, हत्याकांड में मारे गए सिपाही अभिजीत के परिवार में उनको मिलाकर दो लोग पुलिस में हैं।

ये भी पढ़ें : Update : UP : CBI ने पकड़ा बच्चों के यौन शोषण का आरोपी सिंचाई विभाग का जेई, बांदा-चित्रकूट..

परिवार समर्थ है और समृद्ध है। वहीं उनके चचेरे भाई सोमनाथ के परिवार की माली हालत अच्छी नहीं है। आसपास के लोगों की माने तो यह भी एक वजह है कि दोनों परिवारों में अक्सर अनबन बनी रहती थी।

Banda Triple Murder : Irritation and Scarring are these 3 reasons became reason for triple murder

पड़ोसियों से बातचीत पर पता चला कि शुक्रवार को दिन में कई बार दोनों परिवारों में टकराव हुआ। पुलिस भी मौके पर पहुंची। मामला सुलझाने का प्रयास हुआ। इसके बावजूद देर रात ट्रिपल मर्डर हो गया।

Banda Triple Murder : Irritation and Scarring are these 3 reasons became reason for triple murder
बताते चलें कि शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे शहर के चमरौली चौराहे के पास ट्रिपल मर्डर से दहशत फैल गई।

ये भी पढ़ें : Breaking News : Update- बांदा शहर में ट्रिपल मर्डर, कुछ देर पहले सिपाही, बहन और मां का कत्ल

प्रयागराज में तैनात एक सिपाही अभिजीत वर्मा, उनकी बहन निशा (22) और मां रमा (50) का बड़ी ही बेरहमी से कत्ल कर दिया गया।

Breaking News Banda : Constable , wife and mother killed in Banda, sensation from triple murder

ट्रिपल मर्डर की इस वारदात ने सभी को हिलाकर रख दिया। आईजी के. सत्यानारायण और जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह, एसपी एसएस मीणा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे हुए हैं।

ये भी पढ़ें : बांदा में लवजेहाद जैसा बड़ा मामला, लखनऊ से पूछताछ के बाद इंस्पेक्टर और दरोगा सस्पैंड