Thursday, January 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा: भाई-बहन सुसाइड से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, ये बातें आ रहीं सामने..

Banda: These things coming to light in brother-sister suicidecase

समरनीति न्यूज, बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा में भाई-बहन के एक सुसाइड करने के मामले में परिजन सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटे और बेटी की मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं अब घटना से संबंधित सभी बातें खुलकर सामने आने लगी हैं। उधर, शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है।

पारिवारिक जमीनी विवाद में कलह बनी कारण

Banda: These things coming to light in brother-sister suicidecase
रोते-बिलखते परिजन।

जानकारी के अनुसार, नरैनी कोतवाली क्षेत्र के रामनगर अतर्रा रोड निवासी प्रकाशचंद्र उर्फ मिठाई लाल गुप्ता की बेटी कंचन (34) और बेटा आनंद प्रकाश (30) थे।

ये भी पढ़ें: बांदा: खून से UGC अध्यक्ष को लिखा पत्र-छात्र नेताओं ने विरोध में सौंपा ज्ञापन भी

प्रकाशचंद्र का अपने भाई की पत्नी से घर-दुकान में हिस्सेदारी का विवाद चल रहा था। इसी में विवाद हुआ और बाद में भाई-बहन ने सुसाइड कर ली।

Banda: These things coming to light in brother-sister suicidecase
मृतक भाई-बहन (फाइल फोटो)

कुल मिलाकर पारिवारिक विवाद में दोनों भाई-बहन ने यह कदम उठाया। प्रकाशचंद्र गुप्ता के परिवार में चार बेटियां और दो बेटे है। तीन बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि चौथी बेटी कंचन और बेटा आनंद अभी अविवाहित थे।

संबंधित मुख्य खबर भी पढ़ें: बड़ी खबर: बांदा में सगे भाई-बहन ने जहर खाकर दी जान-यह वजह..

बड़ी खबर: बांदा में सगे भाई-बहन ने जहर खाकर दी जान-यह वजह..

बांदा: खून से UGC अध्यक्ष को लिखा पत्र-छात्र नेताओं ने विरोध में सौंपा ज्ञापन भी

15 Photos में देखें! बांदा पुलिस लाइन्स में गणतंत्र दिवस की भव्य परेड का आकर्षण..

चित्रकूट-बांदा: बरगढ़ पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने आयुष के परिवार को बंधाया ढांढस