समरनीति न्यूज, बांदा : सीबीएसई की जोनल खेलकूद प्रतियोगिता में बांदा के एक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जिले का नाम रोशन किया है। रांची में आयोजित 10 मीटर एयर पिस्टल में इंटर की छात्रा नंदनी सिंह को इस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल हुआ है। उन्हें रजत पदक मिला है। उन्हीं की क्लास की छात्रा सिमरन साहू ने छठवां स्थान हासिल किया है। वाराणसी में हुई ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 12वीं के छात्र कार्तिकेय प्रताप ने भी दूसरा स्थान पाया।
सम्मान समारोह में हुए सम्मानित
उनको भी रजत पदक मिला है। बुधवार को स्कूल की ओर से छात्र-छात्राओं के सम्मान में एक समारोह आयोजित किया गया। इसमें हार्पर क्लब पूर्व सचिव रामेंद्र शर्मा ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।

ये भी पढ़ें : Sports : बांदा में भागवत प्रसाद क्रिकेट लीग के 9वें दिन टीमों में जोरदार टक्कर
बांदा के पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज, अमित सेठ भोलू, संजय गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे। सभी ने तालियां बजाकर छात्र-छात्राओं का हौंसला बढ़ाया। इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। सभी ने तालियां बजाकर छात्र-छात्राओं का उत्साहबर्धन किया।
ये भी पढ़ें : Shooting Championship : रामेंद्र शर्मा ने निशानेबाजी में जीता सोना, गुजरात तक नाम रोशन